लड़की को बहला फुसला कर भगाने का अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज़, जाँच और बरामदगी में जुटी पुलिस!

लड़की की बरामदगी के लिए संदिग्ध से पूछ ताछ, फिर भी अभी तक खाली पुलिस के हाथ…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की एक 22 वर्षीय लड़की को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगाए जाने को लेकर शिकायत पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर मामले की छान बीन सुरु कर दी है, परिजनों के अनुसार 21 दिसंबर रात्रि 12से एक बजे के बीच को एक अज्ञात वाहन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाया गया, हला की शंका के आधार पर कोतवाली पुलिस ने फूलपुर कस्बा निवासी एक प्राइवेट शिक्षक के परिजनों से पूछ ताछ की है लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही है, वहीँ शक के आधार पर दो समुदाय के लड़के व लड़की के बीच प्रेम संबंध का मामला लोगों द्वारा बताया जा रहा, हला की लड़की के सकुशल बरामदगी के प्रयास में पुलिस लगी हुई है, फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया की पुलिस मामले की जाँच कर कार्रवाही कर रही है, लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!