190 करोड़ का फ्रॉड: कोचिंग के नाम पर कमरा लेकर चला रहे थे नेटवर्क, गेम ऐप से करते थे ठगी, 11 गिरफ्तार

इंस्टाग्राम- WhatsApp से तलाशते थे कस्टमर

आजमगढ़ : 190 करोड़ की ठगी के मामले में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश समेत 14 राज्यों में नेटवर्क फैला रखा था। स्वाट और साइबर टीम ने मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर उन्हें पकड़ लिया। वे यहां पर ऑनलाइन जुआ खिला रहे थे। पूछताछ में पता चला कि वे REDDY, ANNA, LOTUS, MAHADEV बेटिंग एप के जरिए ऑनलाइन जुआ खिलाते थे। जुआ खेलने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, मेटा और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते थे। उन्होंने कोचिंग के नाम पर किराए पर कमरा लिया था। जहां से पूरा नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था। उनके पास से 169 बैंक खाते मिले हैं। जिनमें लगभग दो करोड़ रुपए हैं। उसे फ्रीज किया गया है।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया- आजमगढ़ पुलिस को कुछ दिनों पहले ऑनलाइन जुआ खिलाने के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही थी। छानबीन करने पर पता चला कि जिले में ऑनलाइन जुआ खिलाने की दो यूनिट अप्रैल 2024 से चल रही है। इन दो यूनिट में 13 साइबर ठग काम कर रहे हैं। आजमगढ़ में जुआ का नेटवर्क राम सिंह चला रहा है। वह महाराजगंज जिले का रहने वाला है। गैंग के लोग इंस्टाग्राम, Whatsapp, मेटा और टेलीग्राम चैनलों पर लिंक शेयर कर लोगों को जुआ खेलने के लिए जाल में फंसाते थे।जो लोग इच्छा जताते थे। उनसे फीस लेकर उनकी लॉगिन आईडी जनरेट करते थे।

वे Whatsapp ग्रुप के जरिए देश-विदेश में लोगों से संपर्क करते थे। विड्राल और खाते की डिटेल व्हाटसएप्प ग्रुप के माध्यम से लोगों को देते थे। उनका सारा पैसा फर्जी खातों और फर्जी मोबाइल नंबरों के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया करते थे। ठगी के बाद अपने ग्राहकों की लॉगिन आईडी को ब्लाक कर दिया करते थे। पूछताछ में पता चला है कि वे करीब 3 साल से इस धंधे में शामिल थे।

उन्होंने भारत, श्रीलंका और यूएई के नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ रखे थे। जहां से ठगी के पैसों का लेन देन करते थे। पकड़े गए आरोपियों में महाराजगंज का रहने वाला राम सिंह, मिर्जापुर का संदीप यादव, उड़ीसा विशालदीप सिंह, बिहार का अजय कुमार पाल, लालगंज वाराणसी का और आकाश यादव, मध्य प्रदेश का पंकज कुमार, मिर्जापुर का विशाल यादव, बिहार का आनंदी कुमार यादव, और आजमगढ़ का रहने वाला मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा शामिल है।

169 बैंक खातों में दो करोड़ रूपए से अधिक फ्रीज

एसपी हेमराज मीणा के अनुसार आरोपियों के 169 बैंक खातों में दो करोड़ रूपए से अधिक फ्रीज कराए गए। इसके साथ ही 35 लाख रुपए के सामान, जिनमें तीन लाख 40 हजार नकद, 51 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिमकार्ड, सात चेकबुक, तीन आधार कार्ड और एक जियो फाइबर का डोंगल बरामद किया गया है। इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...