चुनाव में करते है वादे जीतने के बाद वादे पे नहीं रहते कायम

मोहनपुर पंचायत / सिमरी बख्तियापुर, सहरसा।  ( रिपोर्ट–चेतन सिंह) सिमरी बख्तियापुर के मोहनपुर पंचायत में इस बार चुनाव के मामलों को लेकर जनता लेगी सुझ बुझ से फैसले ।

चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद पर उतरे युवा उम्मीदवार चंद्रकिशोर कुमार उर्फ कुंदन साह जिनका चुनाव चिन्ह किताब छाप है उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास दिलाकर वोट जितने के बाद नहीं किया जाता है काम जनता को धोखे में रखकर जनता को सरकार की तरफ से मिलने वाली सेवा से जनता को ही नहीं होता है लाभ वही चंद्रकिशोर उर्फ कुंदन साह ने बताया कि बीते दिनों में लोग प्यार से झूठे वादे करकर जीत हासिल तो कर लेते है पर जितने के बाद जनता को धोखे में रखा जाता है। जनता की परेशानी और सामाजिक हालत को देखकर अब जनता की सेवा की चाह में चुनाव में जीतकर जनता का सेवा और भरोसा को कायम रखने की प्रयास में दिखे युवा उम्मीदवार वही सरकार के द्वारा मिलने वाली हर सुविधा जैसे बीज ,खाद, अनाजों का आदान प्रदान तथा सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी चीजों को उचित मूल्य पर किसानों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे वही युवा उम्मीदवार चंद्रकिशोर कुमार उर्फ कुंदन साह ने निराशापूर्ण होकर कहा कि जितने के बाद जनता के नाम पर अपने परिवार वाले को ही सब सुविधा दि जाती हैं जनता को एक भी लाभ नहीं मिल पाता और उन्होंने इसे सुधारने के लिए चुनाव में खड़े होकर लोगों का सेवा करने की बात कही

ये भी पढ़ें...