अत्यधिक कुहासा होने के कारण हुआ हादसा
सहरसा : ( रिपोर्ट – चेतन सिंह ) जलई थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना प्राणपुर रोड के पास की है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा को इलाके लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान महिशरहो निवासी नत्थन साह और दूसरे की पहचान सत्तर कटैया थाना क्षेत्र के नंद लाली गांव निवासी रणवीर यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने जलई थाना को दी। सूचना मिलते ही चौकीदार मनोज कुमार सिंह को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक और घायल युवक दोनों घटनास्थल पर ही पड़े थे। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय अत्यधिक कुहासा होने के कारण तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक और घायल युवकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। चौकीदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेगी और घायल युवक को इलाज के लिए भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश जारी है।