सहरसा, बिहार। ( रिपोर्ट– चेतन सिंह) पैक्स चुनाव को लेकर सहरसा के सोनवर्षा कचहरी स्थित भरौली धग़जरी में एक बैठक रखी गई जहां सभी पैक्स अध्यक्ष चुनाव के खड़े हुए उम्मीदवार को लेकर सोनबरसा कचहरी प्रशासन के द्वारा एक बैठक रख सभी उम्मीदवार के साथ बैठकर प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में वोट डालने की बातचीत की गई वही मौके पे सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली भारती ने सभी उम्मीदवार से चुनाव माहोल की जानकारी लेते हुए दिवारी प्राथमिक कृषि साख समिति के स्थान का घूमकर जायजा लिया और हो रहे चुनाव को शांतिपूर्ण रखने का निर्देश दिया। वही आए हुए सभी उम्मीदवार से बातचीत की और चुनाव में कोई गड़बड़ी न होना का विश्वास दिया वही सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल भी मौजूद थी।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 109