सहरसा में माकपा का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन

 दो दिवसीय 24वां जिला सम्मेलन शुरु….

सहरसा, सत्तर कटैया । ( रिपोर्ट – चेतन सिंह ) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम सहरसा जिला का 24वां जिला सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी नगर बाढ़ आश्रय कुम्हराघाट बरहशेर में माकपा राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी के द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन से शुरू हुआ।शहीद वेदी पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पटोरी नवहट्टा मोड़ से सम्मेलन स्थल बाढ़ आश्रय स्थल कुम्हराघाट तक को हर पोल,गाछ वृक्ष पर लाल झंडे से पाट दिया गया है एवं कई तोरणद्वार अपने साथियों के नाम प्रवेश द्वार बनाकर और खुबसूरत बनाया गया है। सम्मेलन स्थल को और भी लाल झंडो एवं बैनरों से आकर्षक जित देखो उत लाल किया गया। विशाल एवं भव्य सभा मंच इस इलाके के मशहूर कम्युनिस्ट नेता कामरेड जनार्दन पांडेय के नाम पर जनार्दन पांडेय यादगार मंच रखा गया । हजारों की भीड़ में ढ़ोल निगारों की थाप खुलाधिवेशन सभा को और चार चांद और मनमोहक बना दिया।छोटी छोटी बच्ची कुमारी नीधि,छोटी कुमारी एवं कलाकारों द्वारा जनगीत एवं पार्टी का झंडा गीत – लेलिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान गा कर माहौल को यादगार बना दिया। जिसके बाद खुला अधिवेशन कामरेड गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में चलीं जिसको संबोधित करते माकपा के केन्द्रीय कमिटी सदस्य का. विक्रम सिंह ने कहा एनडीए गठबंधन सरकार में पूरे देश में कानून व्यवस्था फेल हो गया है सरकार आरएसएस के ऐजेंडा को लागू कर रही हैं। मजदूरों के कानून को खत्म कर अपने मुठ्ठी भर पूंजीपतियों फायदा पहुंचाने के लिए लिए कानून व्यवस्था बना रही है। पुरे देश में धर्म मजहब,की हवा फैला कर सम्प्रदायिक की आग में झोंकने कि कोशिश बराबर की जा रही है। बिहार की नीतीश कुमार अपने कुर्सी के चक्कर में बिहार के मेहनतकशों को बेकफुट खड़ा कर दिया है। राज्य सचिव का. ललन चौधरी ने कहा बिहार में पलटू राम की सरकार भाजपा एवं आरएसएस को और फलने फूलने का मौका दे रही है। हाथ में कलम और कांपी देने के बजाय नौजवानों को तलबार थमा रहे हैं। पुरे प्रदेश में लाखों लोग भूमीहिन हैं उसको जमीन देकर बसाने के बजाय अतिक्रमण के नामों पर घरों को तोड़ा जा रहा है। शराबबंदी के नाम पर शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं गरीबों को बलि का बकरा बनाकर झुठा मुकदमा कर जेल के अंदर में बंद किया जा रहा है। लेकिन ये लाल झडे के सिपाही अपना सिर कटा सकते हैं कि गरीबों के साथ जुल्म हुआ तो आर-पार की संघर्ष करेगें। केन्द्रीय कमिटी सदस्य का. अवधेश कुमार ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार जनविरोधी सरकार है। सरकार पूंजीपतियों के इसारे पर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार दो लोगों की सरकार है। अडानी और अंबानी की सरकार 10 वषों में पूंजीपति का लाखों करोड़ रू माफ किया । हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन आजादी को 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसान मजदूर का हालात ठीक नहीं हुआ , आज भी अपनी फसलों का न्युनतम समर्थन दाम तक नहीं मिल रहा हैं। सरकार किसान मजदूर का एक रू माफ नहीं किया उल्टे जीएसटी के नाम पर खाने-पीने से लेकर मुर्दा के कफन तक पर टेक्स वसुली कर रही हैं ।ऐसी निकम्मी सरकार को हमेशा के लिए गद्दी से उतारने की आवश्यकता है।

दो दिवसीय 24वां जिला सम्मेलन शुरु
दो दिवसीय 24वां जिला सम्मेलन शुरु

माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य का. विनोद कुमार ने देश दुनिया की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि धर्म सम्प्रदाय जात-पात साम्रज्यबाद पूंजीवाद का विकल्प वामपंथी ही हों सकता है । उदाहरण स्वरूप तत्काल में श्रीलंका की घटना को देखा जा सकता हैं ।देश की मूलभूत सुविधाओं पर कोई बात नहीं हो रही है सिर्फ हिन्दू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलायी जा रही है। जो दूर्भाग्यपूर्ण बात है। ऐसे नफरती सरकार के खिलाफ बड़ी आन्दोलन करने का आवाहन किया।

माकपा जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा सहरसा जिले के सभी अंचलाधिकारी के पास हजारों भुमीहिन परिवार के लोगों ने बासगीत पर्चा के लिए आवेदन दिया है लेकिन एक भी पर्चा का विवरण नहीं होना सरकार और प्रशासन की विफलता हैं। पर्चा धारियों में एक भी पर्चा को दखल दिहानी नहीं दिलाया गया।आजदी के इतने सालों बाद भी इस कुम्हराघाट गांव को दो भागों में विभक्त करने वाली धेमरा नदी में एक पुल तक नहीं बन सका।पंचगछिया वरहशेर होते हुए बैरो तक दो जिला को जोड़ने वाली सड़क दौराघाट धेमरा नदी एवं कुहली नदी में पुल नहीं बनने के चलते अवरूद्ध है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बिहार सरकार की कृषि रोड मैप एवं हर खेत बिजली की मुक्त पानी योजना फेल है। प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगवा कर गरीबों को मारने पर उतारू हैं। पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। खुला अधिवेशन को पार्टी नेता गणेश प्रसाद सुमन, किसान सभा जिला सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्ण दयाल यादव, ब्रजेश बामपंथी, स्वागताध्यक्ष पूर्व मुखिया मनोरंजन पांडेय, सियाराम पासवान, नंदकिशोर यादव,संजू मुर्मू, रामलाल टूड्डू, महेंद्र शर्मा, लक्ष्मी पासवान नौजवान नेता कुलानन्द कुमार, मनोज शर्मा, सीपीआई नेता कामरेड चन्द्रशेखर ठाकुर आदि नेताओं ने संबोधित किया। स्वागत समिति के तमाम कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में जी जान से लगे हुए हैं। सभा समाप्ति के बाद देर संध्या से सम्पूर्ण जिले से तीन सौ से अधिक आये प्रतिनिधियों का प्रतिनिधि सत्र प्रारंभ हुई जो कल तक चलेगी।

ये भी पढ़ें...