( रिपोर्ट – चेतन सिंह ) सहरसा : 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा में समारोह आयोजित कर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी ,बी एन मंडल विश्विद्यालय के सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार को 17 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने मेजर का रैंक लगाया।इस अवसर पर तीनों जिला के एएनओ में टी पी कॉलेज के ले गुड्डू कुमार,बी एस एस कॉलेज के ले शुभाशीष दास, पी एस कॉलेज के सुजीत कुमार, एसएनएस कॉलेज के डॉ सीमा कुमारी,दुर्गानंद प्रसाद,राजेश कुमार ,दीपक कुमार, मनोरंजन सिंह,अजय ठाकुर,बटालियन के सूबेदार बलजीत सिंह,सूबेदार महेंद्र सिंह,ऊबेदर विजय बहादुर ,सूबेदार अवतार सिंह हवलदार शैलेश सिंह,नानक चांद,ब्रजराज सिंह,रामअवतार सिंह,नानी गोपाल सिंह,श्वेता सिंह,सुजीत,शैलेन्द्र कुमार,अमृत आदि विभिन्न महाविद्यालय के कैडेट्स उपस्थित थे।सबों ने कैप्टन से मेजर बनने पर गौतम कुमार को बढ़ाई दी।
इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने गौतम कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सफलता के पीछे के संघर्ष का दर्पण है।उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि और पद मेजर गौतम कुमार को और जिम्मेदारी से काम करने को प्रेरित करेगा।जिससे नई पीढ़ी को इससे विशेष लाभ भी मिलेगा। कैप्टन से मेजर की प्रोन्नति पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी से लगाव छात्र जीवन से रहा है।
उस क्षेत्र में लगातार मिली उपलब्धि जहां एक और गर्व करने वाली बात है। वहीं दूसरी तरफ आगे और बेहतर करने की जिम्मेदारी भी।नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना पिरोना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है।भविष्य में इसे और गति से जारी रखा जाएगा।मेजर गौतम कुमार ने इसके पीछे सबों के सहयोग और मार्गदर्शन को आधार बताया है।