26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेंड यूनियन करेंगे विरोध प्रदर्शन

Share

सहरसा :- संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेंड यूनियन के राष्ट्रीय व्यापी आवाहन पर 26 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय पर चेतावनी रैली आयोजित करने को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन सीपीआई पार्टी कार्यालय गांधी पथ सहरसा में किसान नेता विजय कुमार यादव के अध्यक्षा में हुई जिसका विधिवत उद्घाटन किसान सभा के राज्य कमिटी सदस्य गणेश प्रसाद सुमन ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है ऐ सरकार मुट्ठी भर पूंजीपतियों के इसारे पर काम कर रहे हैं श्रम कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं किसान विरोधी काले कानून को वापस करने के लिए 750 से अधिक किसानों ने शहादत दिया आज पुनः वैसे ही बड़ी आन्दोलन करने का संखनाद किया। भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं पूरे देश में धर्म को राजनीति से जोड़कर देश में नफरत की बीज बो रहे हैं पूरे देश में पुलिसिया दमन जारी है बिहार में शराब के नाम पर आम लोगों को बली का बकरा बना रहे हैं ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ आंदोलन का आवाहन किया वहीं सीटू के प्रांतीय संयुक्त सचिव अनुपम कुमार ने कहा 1990 से जो सरकार रही हैं वह सरकार मजदूर के अधिकार को खत्म करने कि दिशा में काम कर रहे थें लेकिन 2014 के बाद जब से भाजपा आरएसएस भाजपा देश कि सत्ता पर काबिज हुए हैं तब से काफी तेजी से मजदूर हितेषी कानून खत्म कर दिया है मजदूरों ने जो अपनी संघर्ष और शहादत के बल पर 8 घंटे काम करने सहित मजदूर पक्षिए कानून बनाया लेकिन जब से भाजपा आरएसएस सरकार बना तब से हमला जारी हैं वहीं एटक के जिला मंत्री प्रभुलाल दास,इंटक जिला अध्यक्ष सत्यनारायण चोपाल ऐक्टू के कुन्दन कुमार यादव आदि वक्ताओं ने संबोधित किया उपस्थित सीटू के जिला मंत्री नसीम उद्दीन,दुखी शर्मा, कुलानन्द कुमार, नसीम मिस्त्री, एटक भवेश यादव शंकर कुमार, उमेश चौधरी, सीटू के मो. असलम, सिकेन्द्र साह,मो असलम,मो सलाम,मो संजार, अब्दुल सत्तार, मो अली, गोविन्द शर्मा अनिलाल यादव, राजदीप कुमार यादव आदि मौजूद थें

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!