बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए काली करन का कार्य शुरू, मनमानी तरीके से किया जा रहा है कार्य

( रिपोर्ट – गोपेश यादव ) पतरघट, सहरसा : पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पामा पंचायत में सड़क एमआर काली करन कार्य में संवेदकों द्वारा कालीकरण कार्यों की गुणवत्ता का अनदेखी किये जाने की मामला सामने आया है। प्राक्कलन को ताक पर रख कर कार्य स्थल पर कार्य किया जा रहा है। बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए ही काली करन का काम शुरू कर दिया गया है। और लगभग आधा से अधिक कार्य किया जा चुका है। बगैर प्राक्कलन बोर्ड लगाए कराए जा रहे काली करन कार्य से लोगों को प्राक्कलित राशि का पता नहीं चल पाता है। संवेदकों द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जाने से सड़क निर्माण कार्य जनहित में बनकर सरकारी राशि का बंदरबांट होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में संवेदक मनमाने ढंग से कार्य करवाते है। वहीं एमआर मेंटेनेंस कार्य में अभियंता और अन्य पदाधिकारियों द्वारा नियमित जांच नहीं किये से संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। वहीं अभियंता की मिली भगत से सड़क काली करन कार्य में मिट्टी या मेटल कार्य के नाम पर सड़क की मिट्टी व मेटल से हीं लीपा पोती कर काम पूरा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कालीकरण कार्य पामा वार्ड नंबर 6 माहेश्वरी कामती के घर से लेकर रेशना मोड़ एनएच 106 तक बन रही। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के जेईई ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लागत से यह कालीकरण कार्य किया जा रहा है। योजना का कार्यस्थल पर बोर्ड 2 से 3 दिन के अंदर लगा दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण की माने तो साफ सफाई को ध्यान नहीं रखते कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...