कुंवर नदी पिपरहवा घाट पर 101 फुट पक्के घाट का हुआ शिलान्यास, श्री बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट के द्वारा होगा निर्माण!

Share

छठ पूजन में व्रती महिलाओं, श्रद्धांलुओं के सुविधा को ध्यान में रख कर लिया गया निर्णय……..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर,आजमगढ़। क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए फूलपुर पुरानी मिर्चा मण्डी स्थित पिपरहवा घाट कुंवर नदी पर श्री बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट के द्वारा 101फुट का सूर्योपासना घाट बनाया जाएगा,

शिलान्यास करते सहयोगियों संग राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर

जिसका शिलान्यास समिति के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल उर्फ़ चुट्टूर , व प्रबंधक संजीव बरनवाल के कर कमलों द्वारा वृन्दावन से पधारे विद्वान पंडित द्वारा कराया गया। लोक आस्था का महापर्व पर प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। फूलपुर कुंवर नदी के तट पर डाला छठ पर सूर्योपासना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है। आस्थावान व्रतियों की संख्या भी बढ़ रही है। उनके सुविधा हेतु श्री बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट ने 101फुट पक्के घाट का निर्माण कराने का निर्णय लिया। जिसका शिलान्यास गुरुवार को यहां उपस्थित जन समुदाय के बीच किया गया। जिसका उपयोग व्रती श्रद्धालु अगले वर्ष सुगमता से कर सकेंगे। इस अवसर पर अतुल बरनवाल, विकास बरनवाल, सुरेश गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा, विमलेश आर्य, अभय सिंह लालू, श्यामजी मोदनवाल, इंदल कन्नौजिया, निरंजन, विष्णु, निहाल, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!