फूलपुर में सकुशल संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व, छठ पूजा पर व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त!

व्यवस्था में नगर पंचायत तो सुरक्षा व्यवस्था में अधिकारियों संग लगी रही पुलिस……..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । सूर्य उपासना, लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन व्रती महिलाओं द्वारा कठिन व्रत पालन के बाद जल में खड़े हो कर उदयामान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ, पूर्व से ही क्षेत्र में छठ पूजन को लेकर तैयारियां सभी स्तर पर पूर्ण कर ली गई थी , जहां घरों में व्रती महिलाएं महापर्व व्रत के पालन में नहाया -खाया के बाद नीरा जल उपवास के साथ छठ पूजन के पकवान, प्रसाद,फल फूल ,गन्ना आदि लेकर डीजे, गाजा, बाजा, नर्तकियों संग अनुष्ठान का पालन करते हुए छठ घाटों पर बने वेदियों तक पहुँच कर भगवान भाष्कर अर्घ्य दिया,

तो वही लोक आस्था के महापर्व में व्यवस्था में लगे नगर प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन कोतवाली पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संपादन में लगा रहा , फूलपुर नगर में प्रमुख रूप से पुराना मिर्चा मंडी पिपरहवा घाट, उचवा मोहल्ला, नागा बाबा सरोवर घाट में भारी भीड़ रही, साथ ही मूंडियार, जगदीशपुर, अंबारी, मकसूदिया आदि स्थानों पर सूर्य उपासना, लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया, व्यवस्था में ग्राम, नगर वासी व पूजा समितियां लगी रहीं । 

व्यवस्था को लेकर स्थानी प्रशासनिक अधिकारी उप जिलाधिकारी एस एन त्रिपाठी, तहसीलदार, लेखपाल लगे रहे, सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्रा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी संग पुलिस कर्मी व अग्नि समन दस्ता के जवान लग रहे, नगर पंचायत प्रशासन के अधिकारी इओ विक्रम कुमार , नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल सहित सभासदगण आदि कार्यकर्ताओं, सहकर्मियो संग व्यवस्था में लगे रहे इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने सभी नगर वासियों को लोक आस्था सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर्व को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ उन्होंने कहा कि छठ महापर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

ये भी पढ़ें...