ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधि विधान से पूजीं गयी छठी मैया

Share

दीदारगंज, आजमगढ़।  दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित बाजार स्थित पोखरे पर बृहस्पतिवार को अपने पुत्र और पति के साथ ही पूरे परिवार की मंगल कामनाओं के लिए 48 घंटों से व्रती महिलाओ ने पानी मे खड़ी होकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। छठ मईया के पूजन अर्चन के लिए महिलाएं अपने साथ टोकरी में विभिन्न प्रकार के फल, फूल, नारियल, गाय का दूध, रक्षा, रोली, हल्दी, सिन्दूर आदि पूजन सामग्री लेकर छठी मईया की गीत गाते हुए गाजे बाजे के साथ पोखरे पर पहुंच कर पानी में खड़ी होकर श्रृंगार करके और दीप जलाकर डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ दिया तथा छठ मईया से मन्नते मांगी । इस दौरान पोखरे के घाटों पर हजारों दर्शकों तथा श्रद्धालुओ की हजारो की संख्या में भीड़ उमड़ी रही। उपस्थित बच्चों ने गोले, पटाखे, छुरछुरिया छोड़ कर जश्न मनाये। समाज सेवियों द्वारा जलपान चाय, काफी की ब्यवस्था की गयी थी, पोखरे पर मेले जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था, दीदारगंज के पल्थी पोखरे पर पल्थी, चकिया, तिघरा, बिहटा, बनपुरवा, हड़वा, गद्दोपुर, दरियापुर, सरावां आदि गांवों की महिलाओ ने आकर पूजन अर्चना की। मेले में शन्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु दीदारगंज थाने के निरीक्षक अखिलेश कुमार अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ लगातार क्षेत्र के तालाबों पर लगे छठी मईया के मेले में भ्रमण करते रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!