अस्तचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ, कल उदयामान भगवान भाष्कर को अर्घा देने के बाद संम्पन होगा लोक आस्था का महापर्व छठ………
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । सूर्य उपासनाव लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन को लेकर क्षेत्र में तैयारियां सभी स्तर पर पूर्ण कर ली गई है, जहां घरों में व्रती महिलाएं महापर्व व्रत के पालन में नहाया -खाया के बाद नीरा जल उपवास के साथ छठ पूजन के पकवान, प्रसाद बनाने के साथ अनुष्ठान का पालन कर रही है तो वही लोक आस्था के महापर्व में नगर प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन कोतवाली पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संपादन में लगा हुआ है,
फूलपुर नगर में प्रमुख रूप से पिपरहवा घाट, उचवा मोहल्ला, नागा बाबा सरोवर घाट में विशेष तैयारी की जा रही है, साथ ही मूंडियार, जगदीशपुर, अंबारी, मकसूदिया आदि स्थानों पर सूर्य उपासना, लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर ग्राम, नगर वासी व पूजा समितियां लगी हुई हैं। स्थानीय बाजारों में फलों की दुकाने सज गई है, जिसमें एक से बढ़कर एक नामी गिरामी फलों के साथ गुमनाम फल भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, दर्जनों प्रकार के फलों से सजी दुकानों पर लोग जहां अपने समर्थ अनुसार फलों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं तो वहीं कुछ लोक आस्था के महापर्व छठ में छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैरायटी के फल सब्जियां आदि खरीद रहे हैं, हालांकि आम दिनों के मुकाबले फलों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है, लेकिन फिर भी खरीदारों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही, नदियों, जलशयों आदि छठ पूजा स्थलों पर व्रती महिलाओं, श्रद्धांलुओं द्वारा वेदी बना कर छठ पूजा सूर्य उपासना के लिए स्थान अपना सुरक्षित कर लिया है,
छठ पर्व की तैयारी को लेकर स्थानी एस डी एम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, पुलिस प्रशासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी व नगर पंचायत प्रशासन के अधिकारी इओ विक्रम कुमार , नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, सभासदगणो ने घाटों, पूजा स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं, सहकर्मियों को दिया
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने सभी नगर वासियों को लोक आस्था सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर्व को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ उन्होंने कहा कि छठ महापर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के व्यवस्था नगर प्रशासन, पूजा समितियों द्वारा व सुरक्षा संबंधित कार्य प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए जा रहे हैं, प्रत्येक श्रद्धालुओं व्रती महिलाओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।