मुख्यमंत्री ने सभी जाति धर्म के के लिए ईमानदारीपूर्वक प्रयास किया है: युगल किशोर

Share

(चेतन सिंह की रिपोर्ट) सहरसा : कहरा प्रखंड स्थित दिवारी बिषहरा मंदिर स्थान के प्रांगण में अवस्थित विवाह भवन में सोमवार को जनता दल यू प्रखंड कार्यकारिणी कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने किया।वही संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष इंदल यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया एवं 75 सहरसा विधानसभा प्रभारी युगल किशोर अग्रवाल की सम्मानित उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रखंड कार्यकारिणी कमेटी की समीक्षा एवं सत्यापन के लिए आये जिलाध्यक्ष ने कहा हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के है।हम सभी कार्यकर्ताओं को भी ईमानदारी एवं स्वच्छ छवि अख्तियार करना होगा तभी संगठन धारदार एवं मजबूत बनेगा। विधानसभा प्रभारी युगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जाति धर्म के लोगों के विकास के लिए ईमानदारी प्रयास किया है। हम सभी कार्यकर्ताओं को भी संगठन के लिए ईमानदारी प्रयास की आवश्यकता है।युवा प्रदेश महासचिव गणेश गौरव पान ने कहा कि आगामी 12 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का जिला में आगमन है। उनके सम्मान में कहरा प्रखंड से सभी कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ उपस्थित रहेंगे। नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा जो दायित्व मुझे मिली है। उसकी इमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा।इस अवसर पर बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रभारी ललन कुमार यादव, वरिष्ठ नेता आनंदी प्रसाद मेहता, देवेंद्र कुमार देव, प्रहलाद रमन, अक्षय झा, रंजीत कुमार महतो, लाल बहादुर शाह, निरंजन शाह, नवीन कामत, मधु झा, बिजली प्रकाश, पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर दास, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, रामचंद्र शर्मा, श्याम सुंदर यादव, मोहन भारती मुन्ना जी रामबाबू यादव,संजय यादव, राम नंदन यादव, बौआ दास, किशोर भारती,अरविंद शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!