पस्तपार थाना पुलिस की कार्रवाई…
चेतन सिंह की रिपोर्ट / पतरघट सहरसा । जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर रविवार की शाम बंधा मार्ग पूल के समीप एक बाइक पर तीन युवक को 4.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर पीटीसी धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार बंधा मार्ग स्थित पूल के निकट वाहन जांच में एक बाइक पर सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया। मुरलीगंज की तरफ से आ रहे बाइक पुलिस वाहन देख बाइक घुमा कर भागने का प्रयास किया। जिसे संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक जम्हरा पंचायत के भद्दी कला गांव निवासी मुकेश कुमार, सुमित कुमार और भास्कर कुमार थे। उनके पास से 750 एमएल का 6 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 4.5 लीटर बरामद किया। उनकी बाइक बीआर 43 एन 3046 जब्त किया गया था।
Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 29