(चेतन सिंह की रिपोर्ट) पतरघट सहरसा। अतलखा मधेपुरा मुख मार्ग स्थित पतरघट लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप में ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायल महिलाएं को डायल 112 एवं ग्रामीण के सहयोग से पतरघट पीएचसी में भर्ती करवाया।जहाँ डॉ संजीव कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए स्थिति गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना के बाद पतरघट पतरघट पुलिस ने पीएससी पहुंचकर पुअनि प्रशांत कुमार जानकारी लेने में जुट गई।पुअनि प्रशांत कुमार ने बताया कि घायल महिला की पहचान 60 वर्षीय सूकनी देवी पति जालौ महतो जम्हरा वार्ड नंबर 1 निवासी के रूप में किया गया है। जानकारी अनुसार किस वाहन से टक्कर हुआ इनका पता नहीं चल पाया है।मामले की पतरघट पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहे है।जख्मी हुए महिला जिंदगी और मोत से जुझ रही हैं।
Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 37