कनरिया थाना पुलिस ने हथियार व गोली के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share

2 बदमाशों को हथियार और गोली के साथ पुलिस किया गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा। पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा स्थित कनरिया थाना पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के कठडूमर पंचायत के दह बाजार पर लगे तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन लोक गायक एवं गायिका के कार्यक्रम स्थल पर दो बदमाशों को हथियार और गोली के साथ देखे जाने पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कनरिया थाना पुलिस को दिया गया। जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थल पहुंच दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। जिसकी तलाशी करने पर कमर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद पुलिस के द्वारा किया गया। मिली जानकारी अनुसार बता दें कि दोनों गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पूर्व से भी कई कांड दर्ज है। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से मेला में पहुंचे हुए थे, जिसकी पूछताछ की जा रही है।इस संबंध में कनरिया थानाध्यक्ष अमरज्योति ने बताया कि थाना क्षेत्र के कठडूमर पंचायत के खर्रा मुसहरी निवासी विलायती सदा के पुत्र अनोज सदा एवं अरनामा टोला निवासी बौआ सदा के पुत्र गौतम सदा को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दह मेला से शविवार की रात गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार युवक पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुका है।

ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!