फूलपुर पुलिस ने आगामी त्यौहारों को लेकर शुरू की कार्रवाई……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर,प्रयागराज। पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसीपी फूलपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर बुधवार को इफको पुलिस चौकी अंतर्गत राशिद नगर बीरकाजी गांव से पटाखा ब्यवसाई के गोदाम पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में पटाखा विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की फूलपुर थाना क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत बीरकजी गांव में बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री एक पटाखा गोदाम में रखी गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम ने सक्रियता दिखाते हुए आधा दर्जन दारोगाओ के साथ पुलिस का गठन करके मौके पर भेजा जहां से पुलिस ने 1140 किलो ग्राम पटाखा विस्फोटक सामग्री के साथ उक्त पटाखा व्यवसाई फूलपुर कस्बे के इस्माइल गंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद जावेद 38 वर्ष पुत्र मोहम्मद जिलानी को उक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके बुधवार दोपहर बाद जेल भेज दिया। इससे दीपावली पर्व के पूर्व पुलिस की बड़ी कामयाबी से पटाखा ब्यवसाइयो में हड़कंप मच गया है। आगे बताते चलें की अभी कुछ दिन पूर्व फूलपुर के अधिवक्ताओं द्वारा पटाखे व डीजे को लेकर उप जिलाधिकारी फूलपुर को एक ज्ञापन भी सौंपा था।।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्यरूप से उपनिरीक्षक दीपक कुमार,आशीष कुमार,आकाश सचान,संजीव खरवार,सौरभ शुक्ला सिपाही अनिल सिंह,अभिषेक यादव गजेंद्र सिंह आदि रहे।
रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल फूलपुर