आपसी भाईचारा व सौंदर्य बना कर मनाए त्योहार ,पंकज लवानिया उपसहायक पुलिस आयुक्त!

पीस कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, प्रयागराज। आगमी त्योहार दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी कि बैठक थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें फूलपुर थाना अन्तर्गत सभी ग्रामीण व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे । उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए थाना प्रभारी फूलपुर ने लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बना कर त्योहार को मनाए यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो हमें सूचित करें। सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर पंकज लवानिया ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि सभी रोशनी कमेंटी व मेला कमेटी के पदाधिकारी अपनी एक टीम गठित करे जो पुलिस की सहयोग करें।जिससे समय रहते उसका समाधान निकाला जा सके । आगे उन्होंने कहा कि।

थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक मैं उपस्थित लोग

नई परंपरा की शुरुआत की नहीं मिलेगी अनुमति

पूर्व से निर्धारित जो कार्यक्रम चलते आए हैं। उसी तरहां चलना चाहिए उसमें किसी भी प्रकार का नये कार्यक्रमो का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण गौतम ने बताया कि बाबूगंज दशहरा मेला पर्व को देखते हुए दिनांक 11 10.24 को सहसो चौराहे से बड़ी गाड़ियों को व चिरोड़ा चौराहे से अटवा होते हुए व नरई पुलिया से सिकंदरा रोड भेजा जाएगा जो शाम 5:00 बजे से अगले दिन 4:00 सुबह बजे तक गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ काका, सभासद बलवंत मौर्य भोला गुप्ता राहुल विश्वकर्मा रामकरण मोर्य, व राजकुमार मोदनवाल सुरेश जायसवाल प्रधान आदि कई गांवों के प्रधान व स्थानीय लोगों के अलावा , नया तहसीलदार रविंद्र नाथ रावत,थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम, उपनिरीक्षक दीपक कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज आकाश सचान, उपनिरीक्षक विद्रेश कुमार , आशीष सिंह बप्पी सोनी,के आलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट….. प्रिंस मोदनवाल फूलपुर

ये भी पढ़ें...