आजमगढ़: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि पीड़िता 24 जुलाई को घर से कहीं चली गई है। चार अगस्त को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी पीड़िता कई बार घर से गायब हो चुकी है। जिसे पुलिस की मदद से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश गौतम ने बताया कि इस मामले में विवेचना के दौरान में आकाश गौड़, कोपागंज मउर्, सोनी गौड़, कोपागंज मऊ, और रेशमा खान का नाम सामने आया, तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली की तीनों आरोपी कहीं भागने के प्रयास में हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।