प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक; डीएम ने कार्यदायी एजेंसियों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के दिये निर्देश

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक

योजना पर केन्द्र सरकार द्वारा 75000 करोड़ से अधिक का निवेश

आजमगढ़: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की गई। इस बैठक में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, डीएम नवनीत सिंह चहल के साथ बड़ी संख्या में विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल रहे। डीएम नवनीत सिंह चहल ने कार्यदायी एजेंसियों और विभाग के अधिकारियों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए कैंप लगाएं तथा उसके लाभ के संबंध में जनता को बताएं। इसके साथ ही विधायक, प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य आदि जनप्रतिनिधि को भी जागरूकता के लिए आमंत्रित किया जाय। इसके साथ ही एलडीएम को पोर्टल पर आने वाले आवेदनों को अधिक से अधिक स्वीकृत करने के निर्देश दिये। विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनपद को दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। कार्यदायी संस्था, एलडीएम एवं विद्युत विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर योजनान्तर्गत लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवारों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिया जाए। जिले के विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 13 फरवरी 2024 को हुआ था। जिसके अन्तर्गत देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली दिये जाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित किया गया है। इस योजना पर केन्द्र सरकार द्वारा 75000 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएग। योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही उपभोक्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की सब्सिडी प्राप्त होगी। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 25 लाख घरों को सोलराइज करने का लक्ष्य रखा गया है।1 से 2 किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफ टाप प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना में उपभोक्ता के घर पर जो सोलर लगा है, वह पहले घर के लोड को चलाता है, फिर जो बिजली बच जाती है। वह ग्रीड में एक्सपोर्ट हो जाती है। ग्रीड में एक्सपोर्ट हुई बिजली उपभोक्ता को रात में फ्री इस्तेमाल करने को मिलती है। इस तरह उपभोक्ता की बिजली फ्री हो जाती है।

ये भी पढ़ें...