लखनऊ- सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में हंगामा, फीस जमा न होने पर दर्जनों बच्चों को क्लास से निकाला बाहर, गुस्से में परिजन, जम कर हुआ हंगामा!

शिक्षा के मंदिर का अमानवीय चेहरा आया सामने…

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। राजधानी क्षेत्र के सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में हंगामा, फीस जमा न होने पर दर्जनों बच्चों को क्लास से निकाला,  गुस्साए परिजनों ने पूछा- यह कहां का नियम? स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों की फीस जमा न देने का हवाला देते हुए उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया।

शिक्षा अधिकारियों ने इसे आरटीई एक्स का उल्लंघन माना है। राजधानी के चिनहट क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल प्रबंधक ने सोमवार को 80 बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया। बच्चों को गुनाह ये था कि अभिभावक फीस नहीं जमा कर सके थे। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दखल दिया तब स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को बैठने की अनुमति दी। हालांकि इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने स्कूल प्रबंधक को आरटीई एक्ट के तहत दोषी मानते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!