भैंस चराने गया बालक नहाने के दौरान नदी में डूबा, गोताखोरों के मदद से शव की तलाश ज़ारी!

ननिहाल में रहता था नदी में डूबा बालक…..

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पांडे का पूरा ग्राम के समीप कुंवर नदी रेलवे पुल के पास गुरुवार सुबह 11:00 के करीब कुछ भैंस चराने निकले कुछ बच्चों संग नदी में स्नान कर रहा 13 वर्षीय बालक डूब गया, बताया जाता है कि डूबा बालक अंश यादव पुत्र रंजीत यादव पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर,खडाउरा निवासी फूलपुर पांडेकापूरा गांव में अपने मामा संदीप यादव पुत्र इंद्रजीत यादव के यहाँ रहता था, जो गुरुवार सुबह 11:00 के करीब गांव की 5 से 6 बच्चों के साथ कुंवर नदी रेलवे पुल के पास नदी में नहाने के लिए उतरा इन दिनों बाढ़ के चलते बढ़ी हुई नदी में वह गहरे पानी में डूबता चला गया बच्चों द्वारा शोर मचाने पर, लोगों को जानकारी हुई,

सूचना पर मौके पर पहुंचे लोग, डूबे बालक का कपड़ा चप्पल

घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशि चंद चौधरी अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शाम 6:00 बजे तक मृतक का शव का कुछ पता नहीं चला, इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने आला अधिकारियों से संपर्क साध कर रौनापार से प्रोफेशनल किस्म के गोताखोरों को बुलाया जिनके द्वारा बच्चों की तलाश की जाने की कोशिश जारी थी,

शव मिलने की उम्मीद में नदी की तरफ देखते लोग

मौके पर डूबे बच्चे अंश का कपड़ा व चप्पल नदी के किनारे पड़ा मिला, बताया जाता है कि डूबा बालक अपने मामा के घर रहता था वह कक्षा 4 का विद्यार्थी था 6 बहनों में एक अकेला भाई था, इस हृदयविदारक घटना के घटने बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर हलका लेखपाल, ग्राम प्रधान ग्रामीणों सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग डटे रहे.

ये भी पढ़ें...