फूलपुर नगर पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती, चला सफाई अभियान!

ध्वजारोहण,राष्ट्रगान के बाद वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। आदर्श नगर पंचायत फूलपुर कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया, जन्मदिवस के मौके पर सुबह नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान शुरू हुआ, बापू और शास्त्री जी के चित्र पर माल अर्पण कर नमन किया गया,

बापू और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते सभासद, अध्यक्ष, इओ

इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं द्वारा शास्त्री जी व बापूजी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया, नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ने आजादी से लेकर भारत के स्वालंबन में महात्मा गांधी के योगदान को शब्दों में वर्णित किया, तो जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी भरे जीवन चरित्र को भी परिभाषित किया, अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन चरित्र हमें किसी भी परिस्थितियों में संयुक्त होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, राष्ट्रपिता ने देश ही नहीं विदेश में भी लोगों की आजादी व स्वतंत्रता, सम्मान के लिए आंदोलित होकर संघर्ष किया।

नागा बाबा पोखरे पर सफाई के दौरान अध्यक्ष, इओ, सभासदगण व सफाईकर्मी

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें, इसी के साथ फूलपुर नगर पंचायत के मलिन बस्तियों सहित नागा बाबा पोखर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल, अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार, सभासदगणों ने साफ सफाई किया, कार्यक्रम का संचालन सुधीर रावत ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद आशीष मद्धेशिया, अरशद खान, सुरेश सोनकर, नीतू सोनकर, गुड़िया देवी, ओमकार गुप्ता, अनिल सोनकर, इफ्तिखार गुड्डू , रिज़वान, आबिद, मनोज गुप्ता, रफीक फूलपुरी, चंदन गुप्ता, मोबीन, सफाई कर्मी व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...