हत्या के कारण को जानने में लगी पुलिस…..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पूर्व प्रधान श्री राम चौहान 60 वर्ष की अज्ञात बदमाश ने रविवार की रात सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार की तड़के पांच बजे के करीब हुई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी दल बल के साथ स्वान दस्ता फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुटी है।
आलमपुर गांव निवासी श्रीराम चौहान 2020 के दौरान गांव के प्रधान रह चुके हैं। रविवार की रात वह परिवार के साथ भोजन कर घर के बरामदे में रोज की भांति सोए। रात में सोते समय अज्ञात हमलावर ने गोली मार कर हत्या कर दी। परिजनों को घटना की जानकारी रात में नहीं हो सकी। सोमवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो उनकी चारपाई के नीचे खून बिखरा हुआ देखा। पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। हत्या की जानकारी होते ही पूरे परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही सीओ फूलपुर, बूढनपुर किरण पाल सिंह भी मौके पर पहुंच जानकारी ली । श्रीराम चौहान चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।
घटना के कारणों का अभी पूरे सिरे से पता नहीं चल सका है, वहीं परिवार जनों को कहना है कि वर्तमान प्रधान और मृतक पूर्व प्रधान के बीच पुरानी रंजिश थी और कई मुकदमे भी चल रहे थे इसी के चलते उनकी हत्या करवाई गई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि हत्या की सूचना अहरौला थाने को तड़के 5:00 के करीब प्राप्त हुई इसके बाद पुलिस पूरी सक्रियता के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत पूर्व प्रधान की हत्या की हत्या एवं पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन की बाईट…