संचारी रोग नियंत्रण को लेकर फूलपुर नगर पंचायत में चलेगा विशेष अभियान, स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पंचायत प्रशासन ने कसी कमर!

संचारी रोग के प्रति लोगों को किया गया जागरूक…

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। बुधवार को नगर पंचायत फूलपुर क्षेत्र को संचारी रोग से मुक्त करने हेतु नगर पंचायत कार्यालय में डा अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर आजमगढ़ के दिशानिर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर संगोष्ठी, शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें एम एल अग्रहरि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डा आर बी वर्मा वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी ने नगर पंचायत फूलपुर के सभासद, सफाई कर्मी, स्टाफ, संभ्रांत नागरिक को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक शासन द्वारा संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत संचारी रोग, संचारी रोगों से बचाव एवं बिमारी हो जाने पर उपचार के बारे में विस्तार रूप से जानकारी प्रदान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने उपस्थित जन समूह से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना सर्वोच्च योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में यूनिसेफ बी एम सी कुलभूषण द्विवेदी, उमेश यादव सहायक शोध अधिकारी भी उपस्थित रहकर सहयोगात्मक जानकारी उपस्थित जन समूह को प्रदान किये,

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज गुप्ता, रफीक फूलपुरी, आबिद नवीजान,एफ़्तेख़ार अहमद गुड्डू , रिज़वान, सुरेश सोनकर बॉडी, आशीष कुमार मद्धेशिया, अनिल सोनकर, ओमकार गुप्ता, अरशद खान, रमेश श्रीवास्तव, सुधीर रावत, मोबीन अहमद, सिकंदर यादव, सहित समस्त कर्मचारी व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!