आजमगढ़ महोत्सव; भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह के शो के दौरान जमकर हंगामा, दर्शकों ने स्टेज पर फेंके जुते,चप्पल और पानी की बॉटल, भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस को चलानी पड़ीं लाठियां

Share

पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ने का किया प्रयास ।

आजमगढ़ : पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन रविवार शाम को भोजपुरी नाइट के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. भोजपुरी अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह समेत कई कलाकारों के आने की खबर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इससे कुछ समय में पूरा परिसर खचाखच भर गया. इससे वहां खड़े होने की भी जगह नहीं बची. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई बार पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को काबू में किया.

आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट का आयोजन रविवार रात को था. इसमें भोजपुरी नायिका और गायिका अक्षरा सिंह समेत कई मशहूर कलाकारों के कार्यक्रम थे. इसकी खबर मिलने पर शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग उमड़ पड़े. प्रशंसकों का रेला इस कदर था कि पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में काफी भीड़ हो गई. अपने पसंदीदा कलाकारों की झलक पाने के लिए प्रशंसक मुख्य पंडाल की बैराकेडिंग तक खड़े हो गई. युवाओं की भीड़ काफी ज्यादा थी.

युवा बैरिकेडिंग के पास से हटने को तैयार नहीं थे. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस दौरान शांति पूर्वक बैठे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. लाठीचार्ज के बाद काफी लोग वापस भी लौट गए. हालांकि बाद में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया. इस दौरान बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!