केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, अतिशी मार्लेना ने सरकार बनाने का दावा किया पेश!

दिल्ली राज्य के तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी आतिशी मार्लेना……

फूलपुर एक्सप्रेस 

नई दिल्ली। अपने पूर्व के किए गए घोषणा के अनुसार मंगलवार 5:00 के करीब अरविंद केजरीवाल ने राजनिवास जाकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया । इससे पहले सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नए सीएम के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के नाम पर मुहर लगाई गई।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही केजरीवाल ने नई बनने जा रही मुख्यमंत्री आतिशी का पार्टी विधायक दल का प्रस्ताव भी एलजी को सौंपा। एलजी बीके सक्सेना ने जहां केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर किया तो वहीं अतिशी के नेतृत्व में नई सरकार गठन को लेकर भी मंजूरी दी,

कई दिनों के दिल्ली में सियासी हलचल के बीच दिल्ली के नए सीएम का ऐलान हो गया. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम होंगी. अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगेगी. अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद थे,

दिल्ली के निःवर्तमान मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल दिल्ली राज्य के एलजी वीके सक्सेना से मिलने शाम 4.30 बजे अपने आवास से निकले और राज्य भवन पहुंचकर एलजी को अपना इस्तीफा सौंपा। 43 साल की आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री व देश की 17वीं महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी, कालका से विधायक 2020 में वह विधायक बनीं, 2023 में वह मंत्री बनीं और अब 2024 में वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। दिल्ली में अभी तक सात मुख्यमंत्री रहे हैं। इसमें से दो महिला मुख्यमंत्रियों ने पहले ही कमान संभाला है 

पारिवारिक पृष्ठभूमि संक्षेप में….

आतिशी सिंह मार्लेना के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण काफी पढ़े लिखे और सुलझे हुए शख्स हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर काम करते रहे हैं. आतिशी को तो आम आदमी पार्टी की ओर से सियासत में आए कई साल हो गए लेकिन इन सालों में भी उनके पति प्रवीण सिंह कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए. लेकिन अब उनके पति को भी लोग देखने के लिए व्याकुल हो रहे हैं,

नाम में क्या रख्खा है?

अभी तक दिल्ली राज्य की दो महिला मुख्यमंत्री बीजेपी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं। अतिशी के नाम में ईसाइयत भले ही नजर आए लेकिन ऐफिडिविट के अनुसार आतिशी मार्लेना हिंदू पंजाबी हैं। उन्होंने अपना सरनेम ‘सिंह’ को शुरुआती दिनों में ही त्याग दिया था। अब वह सिर्फ आतिशी कहलाना ही पसंद करती हैं। वह बता चुकी हैं कि ‘मार्लेना’उनका सेकेंड नेम है, सरनेम नहीं है, सरनेम ‘मार्लेना’ को लेकर काफी चर्चा हुई। सवाल यह है कि मां डॉ. तृप्ता वाही और पंजाबी राजपूत पिता विजय सिंह की बेटी ‘मार्लेना’ कैसे हो गई? जो फिलहाल अभी एक राज है? उनके पति का नाम प्रवीण सिंह है, जो पंजाबी क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखते हैं। 2019 के लोकसभा और 2020 के विधानसभा चुनाव के ऐफिडेविट में भी उनका नाम आतिशी मार्लेना ही है। इंटरनेट की दुनिया में कई प्लेटफॉर्म पर उनका नाम आतिशी मार्लेना सिंह भी लिखा है। बीते लोकसभा चुनाव के बाद राजनीति में जाति के आधार पर जाति जनगणना व आरक्षण पर राजनीति करने वाले विपक्ष में प्रमुख भूमिका निभाने जा रही आतिशी कई बार बयान दे चुकी हैं कि वह जाति और धर्म की राजनीति में भरोसा नहीं रखती।

रिपोर्ट…. दिल्ली कार्यालय 

ये भी पढ़ें...