पुलिस सीसीटीवी के जरिए अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी….
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। रीवा राजमार्ग स्थित चाका ब्लॉक गेट के पास शनिवार आधी रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी चाका लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। राजगीर का काम करने वाले डभांव गांव निवासी बादल भारतीय (21) पुत्र रमेश भारतीया, मोहित (23) पुत्र राम किशोर और आकाश प्रजापति (24) एक ही बाइक से किसी दावत से वापस लौट रहे थे। चाका ब्लॉक के समीप रात करीब दो बजे किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस आननफानन घायलों को सीएचसी चाका ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें एसआरएन रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बादल और मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पाकर उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। मोहित के परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे।
काफी समझाने पर दोपहर बाद शव को पुलिस पीएम के लिए भेज सकी। घायल आकाश का इलाज चल रहा। वहीं, गांव के दो युवकों की मौत होने से कोहराम मच गया है। इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवारवालों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट…. ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज