



इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कंदरी गांव में शनिवार को करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में कदीम जुलूसे अमारी अंजुमन हुसैनी के तत्वधान में अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
अंजुमन असगरिया के नौहां ख्वां राजू पांडेय और ऋषि पांडेय ने नौहा सुनाया तो अकीदत मंद लोगो की भीड़ उमड़ पड़े जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ रौज़ा इमाम करबला पहुंचा जहा आखरी तकरीर कर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इन्सानियत का नाम है। उन्होंने पूरी कायनात जीवन जीने की बेहतरीन कला को बताने का काम किया है। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में उनका परचम लहरा रहा है। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे। अमारी, दुलदुल पर फूल माला चढ़ाकर मन्नते मांगी। संचालन शमीम हैदर सर डाक्टर शौकत आज़मी ने किया।
रिपोर्ट… आर हुसैन
