21 अगस्त भारत बंद…….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशव्यापी भारत बंद के समर्थन में 21 अगस्त बुधवार को फूलपुर में कई राजनीतिक पार्टियों सहित कई संगठनो के नेताओं की अध्यक्षता में दलित, ओबीसी समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किए जाने की संभावना है, इसके लिए कई दलित बस्तियों में पहले से ही बैठकों का दौर चल रहा है जिस में धरना प्रदर्शन प्रोटेस्ट के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है,
वही गोबरहाँ गाँव में दलित समाज द्वारा एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि यह प्रोटेस्ट, फूलपुर जगदीशपुर कुंवर नदी के पुल से शुरू होकर फूलपुर बाजार होते हुए फूलपुर तहसील मुख्यालय तक पहुंचेगी जहां पर मा राष्ट्रपति महोदय के नाम उपजिला अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा,हला कि इस धरना प्रदर्शन को शांतिपूर्वक आयोजन व संपन्न करने के बात की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की संभावना से निपटने के लिए कमर कस ली गई, मालूम हो कि देश भर के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां, संगठन इस बंद का समर्थन कर रही हैं, जो अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया जा रहा है।