काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया घटना का अनावरण……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। फाफामऊ के गद्दोपुर में पार्षद के चचेरे भाई शिव प्रसाद यादव (24) की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि हत्या की वारदात शिव के भतीजे आजाद यादव ने की। वहीं, आरोपी भतीजे का कहना है कि गलती से छत से फेंका गया सरिया गले में धंस गया। वह डर गया था। इसलिए चाचा को वही छोड़कर भाग गया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिव प्रसाद फाफामऊ के मोरहूं गांव निवासी थे और घर से करीब दो किमी दूर स्थित मौसी के मकान में रहते थे। चार अगस्त की रात 9:30 बजे वह घर के भीतर मृत पड़े मिले थे।
डीसीपी अभिषेक भारती खुद मामले की जांच पड़ताल में लगे। इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोगों को चिह्नित किया गया जिनसे शिवप्रसाद का मिलना जुलना था। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी निकलवाई गई। देखा गया कि उनकी घटना वाले दिन किन लोगों से बातचीत हुई थी। इसमें आजाद का नंबर भी था जो घटना के आसपास के वक्त का था। उससे बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने इस बारे में कोई जानकारी होने से इन्कार किया। हालांकि अपनी गतिविधियों से वह शक के दायरे में आ गया। उसने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए।
संदेह के आधार पर ही जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि उसकी एक युवती से लगातार बात होती थी। घटना वाली रात भी उसने युवती से बात की थी।युवती को बुलाकर पूछताछ की गई तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। उसने कहा कि घटना वाली रात आजाद ने फोनकर उससे कहा था कि उसकी गलती से शिव प्रसाद के गले में सरिया लग गया है और वह उसे छोड़कर भाग आया है। एक बार फिर से आजाद से पूछताछ की गई, तो वारदात का खुलासा हो गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना वाली शाम उसे शिवप्रसाद ने छत से पानी की टंकी नीचे उतारने के लिए बुलाया था। एक टंकी नीचे उतारी जा चुकी थी। इसी दौरान उसने छत पर पड़ा सरिया नीचे फेंका जो गलती से शिवप्रसाद की गर्दन में जा धंसा। वह भागकर नीचे आया तो शिवप्रसाद जमीन पर पड़े हुए थे। गर्दन से सरिया निकालकर वह उन्हें बाथरूम तक ले जाने लगा लेकिन नाकाम रहा। तब तक खून बहुत ज्यादा बह चुका था और वह यह देखकर उन्हें छोड़कर,भाग निकला।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह पूछताछ में यही कहता रहा कि उसकी गलती से सरिया मृतक को लग गया। हालांकि उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी और न ही उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी आजाद 19 वर्ष का है और बीए कर रहा है। वह मृतक के चचेरे भाई का बेटा है। पुलिस का यह भी कहना है कि घटना वाली रात उसे ही सबसे पहले जानकारी हुई थी और उसने ही घरवालों को सूचना भी दी थी।
रिपोर्ट…. ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज