खुदकुशी करने वाला राजकुमार चौधरी। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पीपीगंज क्षेत्र के बढ़याचौक में बुधवार सुबह फंदे से लटकती युवक की लाश मिली। उसी दिन गोरखनाथ मंदिर में उसकी सगाई तय थी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक का किसी युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन घरवाले किसी अन्य जगह पर उसकी शादी तय कर दिए थे। इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
इसे भी पढ़ें: शादी में हत्या, चल रहा था जयमाल का कार्यक्रम, अचानक दुल्हन के बाबा पर टूट पड़े गांव के लोग, पीट-पीटकर मार डाला
जानकारी के मुताबिक, बढ़याचौक निवासी राजकुमार चौधरी (24) की शादी तय हो गई थी। बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में सगाई होनी थी। परिजन खुशी-खुशी तैयारी कर रहे थे, लेकिन राजकुमार के मन में कुछ और ही चल रहा था।
मंगलवार रात वह खाना खाया और फिर अपने कमरे में चला गया। सुबह फंदे से लटकता उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों को उसके रिश्ते के बारे में दोस्त से जानकारी हुई है। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।