कांग्रेसियों में जमकर चले लात-घूंसे:कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दो गुटों में मारपीट, एक-दूसरे के फाड़े कपड़े

chhattisgarh congress two factions fight after workers conference in surajpur

सूरजपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद आपस में मारपीट करते कांग्रेसी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गुटबाजी सामने आई है। आपसी कलह के चलते सूरजपुर जिले में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों में किसी की भी उनको रोकने की हिम्मत नहीं हुई। हालांकि मारपीट के बाद मामला अपने आप शांत हो गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आपसी विवाद में भिड़े कार्यकर्ता

जानकारी के मुताबिक, भैयाथान विकासखंड के ग्राम सिरसी में 28 मई को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें विधायक पारस नाथ राजवाड़े सहित कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। सम्मेलन खत्म होते ही किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं के दो गुट में विवाद हो गया। इसके बाद उनमें मारपीट शुरू हो गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटने लगे। इस दौरान जो जमीन पर गिरता उसे जूतों से बुरी तरह मारा जाता। कई लोगों को जमीन पर पटककर उनके कपड़े फाड़ दिए। 

घटना के तीन दिन बाद वीडियो वायरल

इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ महिलाओं ने हिम्मत कर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। काफी देर तक मारपीट और हंगामा चलता रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया। मारपीट के तीन दिन बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट को लेकर विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने भी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है, लेकिन वीडियो के वायरल हो जाने से कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है।

Source link

ये भी पढ़ें...