Politics:जयराम रमेश बोले- विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेगी कांग्रेस, कौन शामिल होगा? इस पर चर्चा बाकी

Today we are launching a book related to 100 questions which we asked PM Modi since February on Adani issue

जयराम रमेश (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक 12 जून को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस बीच, कांग्रेस की ओर से भी पुष्टि की गई है कि वह इसमें भाग लेगी। हालांकि, पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि इस बैठक में कांग्रेस की ओर से कौन शामिल होगा, इस पर चर्चा होनी बाकी है। 

जयराम रमेश ने कहा, ‘हम 12 जून (पटना में) को (विपक्ष) बैठक में भाग लेंगे। (कांग्रेस से) कौन शामिल होगा, इस पर अभी चर्चा होनी बाकी है।’ कांग्रेस ने अदाणी मुद्दे को लेकर एक किताब भी लॉन्च की है। पार्टी महासचिव ने कहा, आज हम उन 100 सवालों से संबंधित एक किताब लॉन्च कर रहे हैं जो हमने अदाणी मुद्दे पर फरवरी से पीएम मोदी से पूछे थे।

उन्होंने आगे कहा, इससे पहले भी हमने संसद में अदाणी मुद्दे में जेपीसी जांच की मांग की थी, अब जब मानसून सत्र नई संसद में आयोजित किया जाएगा, तो हम उसी चीज (जेपीसी जांच) की मांग करेंगे।



Source link

ये भी पढ़ें...