एसपी द्वारा थाना फूलुपर, सीओ कार्यालय व थाना सरायमीर का आकस्मिक निरीक्षण…….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। दिनांक- 11.07.2024 गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना फूलपुर, सीओ फूलुपर कार्यालय व थाना सरायमीर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना परिसर व संबंधित कार्यालय में अफरा तफरी मच गई हर कोई अपने आप में चुस्त दुरुस्त वह मुस्तैद नजर आने की कोशिश करने लगा, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जहां कई पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की गई तो वहीं कई मामलों में जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई साथ ही उनके द्वारा निम्न दिशा-निर्देश भी दिये गये
रात्रि थाना-फूलुपर में पहुंचे कप्तान ने थाना कार्यालय के अभिलेखो का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये,साथ ही थाना परिसर की साफ सफाई संतोषजनक पाया, सिविल ड्रेस में पहुंचे एसपी ने पुलिस कर्मियों से लागू किये गये नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे।कई मामलों में पेंडिग विवेचनाओ के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचको से स्थिती की जानकारी ले सम्बन्धित को निर्देश दिये, उन्होंने थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों को नये कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
फूलपुर थाना परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की मौके पर स्थिती भी परखी,
रात्रि में ही थाना- सरायमीर कार्यालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने रजिस्टरों के बारे में जानकारी न होने पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर को फटकार लगायी, सरायमीर थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा रजिस्टर पूर्ण न करने वाले कर्मियों के ओ0आर0 किये गये, सरायमीर थाना परिसर की साफ सफाई भी संतोषजनक पाया गया । पुलिस कर्मियों से लागू किये गये नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे, पेंडिग विवेचनाओ के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचको से स्थिती की जानकारी ले सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों को नये कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की स्थिती परखी। पेंडिग विवेचनाओ के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचको से स्थिती की जानकारी ले, सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।