सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी बने फूलपुर एसडीएम, किया पदभार ग्रहण, फूलपुर एसडीएम रहे एसपी सिंह को भेजा गया लालगंज

फूलपुर एसडीएम रहे एसपी सिंह को मिला लालगंज एसडीएम का कार्यभार….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। जिले के फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फूलपुर एसडीएम पद का कार्यभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया। इस मौके पर नवागत उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता का आधार पर निस्तारण किया जाएगा । निवर्तमान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का स्थानांतरण लालगंज उपजिलाधिकारी पद के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कर दिया। वही लालगंज तहसील से स्थानांतरित होकर आये सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को फूलपुर उपजिलाधिकारी बनाया गया है। सोमवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा । न्यायालय में विचाराधीन मामले, न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा। किसी के दबाव में कार्य नहीं किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो । लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा। निस्तारण में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर कार्यालय आदि का निरिक्षण भी किया, तथा सहयोगी अधिकारीयों कर्मचारियों से भी मिले।

ये भी पढ़ें...