Gujarat:अच्छे कपड़े, धूप का चश्मा पहनने पर दलित शख्स की पिटाई, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Dalit man beat for wearing good clothes, sunglasses in Gujarat

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई

विस्तार

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दलित युवक के अच्छे कपड़े और धूप का चश्मा पहनना ऊंची जाति के लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने दलित युवक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना मंगलवार रात पालनपुर तालुका के मोटा गांव में हुई, हमले में पीड़ित और उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गईं। वर्तमान में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़ित जिगर शेखालिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसकी और उसकी मां की पिटाई की क्योंकि वे मेरे कपड़े पहनने और चश्मा पहनने से नाराज थे।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्ति जताने पर नाबालिग के साथ मारपीट, 12 गिरफ्तार



Source link

ये भी पढ़ें...