संशोधित नए क़ानून, मुहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक…….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । एक जुलाई से भारतीय दंड सहिंता अंतर्गत नए कानून लागू होने के बारे में तथा मोहर्रम को सकुशल आयोजन व सम्पन्न होने को लेकर फूलपुर कोतवाली परिसर सोमवार को एसडीएम एसपी सिंह की अध्यक्षता में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई, साथ ही जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी ने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब एक जुलाई से कई नए कानून देश में लागू होने जा रहे हैं, जिनको लेकर जनता को उन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। अब वाहन एक्सीडेंट होने पर गंभीर अपराध के तहत माना जा रहा है। एक्सीडेंट करने के बाद अगर वाहन वाला भाग जाता है, तो और अधिक दंड का अलग प्रावधान है। इसलिए सभी वाहन चलाने वाले नियमों का पालन करते हुए सजगता से वाहन चलाए। उन्होंने कहा कि लोग साइबर अपराध करने वालों से सजग रहें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम को लेकर कोई नई परंपरा नही सुरु या लागू होगी। संवेदनशील जगह फूलपुर, सैदपुर, आदि कई स्थानों की जानकारी एसडीएम ने ली इस मौके पर चेयर मैन राम आशीष बरनवाल, बीडीओ विमला चौधरी, जेई बिजली विभाग, सूफियान अहमद, मोहम्मद आरिफ, शाहिद हुसैन, जोखू, मोहम्मद आबिद, रफीक अहमद , बाबू, आजाद, हसन इमाम, मकसूद, जिशान आदि लोग थे।