लूटी गयी एक स्विफ्ट कार, नकदी , मोबाइल, अवैध असलहा व कारतूस संग तीन आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल।

लूटी गई कार से भगाने के फिराक में थे आरोपी…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

देवगांव, आजमगढ़। पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर, लूट का वांछित अभियुक्त घायल व इसके 02 साथी 20 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार; ओला चालक से लूटी गयी एक स्विफ्ट कार, नकदी , मोबाइल के साथ अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद ।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण-
दिनांक- 28.06.2024 को वादी मुकदमा आजाद कुमार पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी सर्वीपुर ताड़ी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ने थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दिया कि उनके  पिता ओला कम्पनी की गाड़ी को चलाते है। जो दिनांक- 28.06.2024 को समय प्रातः 03.00 बजे भोर में 03 लड़कों द्वारा मुगलसराय स्टेशन से गौराबादशाहपुर तयशुदा किराये पर छोड़ने की बात की गयी जिसके पश्चात वादी मुकदमा के पिता 03 लड़कों को ओला की स्वीफ्ट डिजायर कार से गौराबादशाहपुर छोड़ने हेतु रवाना हुए कि रास्ते में कबीरा पुलिया थाना क्षेत्र देवगांव के पास पहुंचने पर अचानक मारपीट कर ओला स्वीफ्ट कार, 02 मोबाइल व 1000 रुपये छीन लिए तथा वादी मुकदमा के पिता का हाथ- पैर बांधकर ओला कार में घुमाये तथा सुनसान स्थान देखकर कबीरा पुलिया के पास वादी के पिता को अकेला छोड़कर ओला स्वीफ्ट कार लेकर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 394,342 भादवि बनाम 03 अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र द्वारा संपादित किया जा रहा है।
दिनांक- 29.06.2024 को प्र0नि0 देवगांव विनय कुमार मिश्र मय हमराह को सूचना मिली कि कबीरा पुलिया के पास से लूटी गयी कार से कुछ लोग लहुवां कला की तरफ से लालगंज की तरफ आने वाले है जिसके पास असलहा भी है। इस सूचना को नि0 रूद्रभान पाण्डेय को अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि पुलिस बल के साथ बैरीडीह की तरफ तत्काल पहुंचकर अभियुक्तों की घेरा बन्दी किया जाय। इस सूचना पर नि0 रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह, आमा महुआं जाने वाले रास्ते के पास पहुँचे। एक कार काफी तेज गति से आती हुई दिखाई दी, कार चालक प्रभारी निरीक्षक के सामने से तथा पीछे से द्वितीय मोबाइल से अपने को घिरा देखकर गाड़ी न रोककर बाये तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से कार मोड़ कर भागने का प्रयास किये किन्तु कार रास्ते के दाहिने तरफ खेत में कार का दाहिना हिस्सा नीचे उतर गया जिससे पिछला बायां चक्का उठ गया। कार का दरवाजा खोलकर चालक सीट से एक व्यक्ति दाहिने तरफ भागा जिसे उ0नि0 लालबहादुर प्रसाद व का0 शिवम राय द्वारा पीछा कर करीब 50 गज जाते जाते पकड़ लिया गया तथा कार के बाये आगे बैठा हुआ दुसरा व्यक्ति उतर कर चकरोड पर ही भागने लगा तथा पीछे दाहिने तरफ बैठा तीसरा व्यक्ति भी कार के दाहिने गेट को खोलकर खेत में भागने लगा। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र तथा नि0 रूद्रभान पाण्डेय व अन्य पुलिस बल द्वारा चकरोड पकड़कर भाग रहे दोनो व्यक्तियों का पीछा किया जा रहा था, कि दोनो व्यक्तियों द्वारा अचानक पीछे मुड़कर पुलिस वालों को जान से मारने की नियत का लक्ष्य बनाकर 01-01 राउण्ड फायर किये इस पर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें दुसरे बदमाश के बायें पैर में गोली लगी है, उपचार हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया तथा तीसरे बदमाश को घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया।

➡ घायल बदमाश की पहचान- अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लहुवां कला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ तथा क्रमशः गिरफ्तार दुसरे व तीसरे अभियुक्त की पहचान 2.अभिषेक सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह निवासी दिवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 3.सोमप्रकाश सिंह पुत्र श्यामपलट सिंह निवासी दिवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्तों को समय लगभग रात्रि 02.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।
➡अभियुक्तों के कब्जे से- 02 तमंचा, एक जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, लूटी गयी 01 स्विफ्ट कार, 05 मोबाइल बरामद* किया गया है।
घायल बदमाश अभिषेक सिंह जिला बदर अपराधीहै। इसके विरूद्ध कुल 08 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना देवगांव पर *मु0अ0सं0- 260/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 A ACT पंजीकृत* किया गया है।

पुलिस पूछताछ में कबूलनामा का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर मुगल सरायं रेलवे स्टेशन से गौरा बादशाहपुर जाने के लिए ओला एप्प के माध्यम से एक कार बुक किया था, जिससे हम लोग मुगल सराय से चलकर लालगंज बाजार आये और भीरा जाने वाले रोड़ पर चलते समय कार चालक से पेशाब करने के बहाने कार को रोकवाकर गाड़ी से ऊतर कर कार चालक को इन्ही असलहों को दिखाकर धमकाते हुए मारपीट व बाँधकर गाड़ी में पीछे लाद लिये और तीन चार घण्टा इधर उधर टहलाने के बाद सुनसान स्थान देखकर कबीरा पुलिया के पास सुबह करीब 07.00 बजे ओला चालक को फेंककर कार व दो मोबाइल और उसके पास से 1000 रूपया लेकर भाग गये थे जो हम लोग दिन में चाय पानी करने में कुछ रूपया खर्च कर दिये है तथा शेष बचा रूपया सोमप्रकाश के पास बरामद हुआ है। आज हम लोग इसी कार से कहीं भागने की फिराक में जा रहे थे किन्तु आप लोगों (पुलिस ) ने पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0- 260/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगांव आजमगढ़
2- मु0अ0सं0- 259/2024 धारा 394,342,411 भादवि देवगाँव आजमगढ़
बरामदगी का विवरण-
1- 01 अदद स्वीफ्ट कार, अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ शिवांस सिंह के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मोबाइल बरामद
2- अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह – एक अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद मोबाइल
3- अभियुक्तः- अभिषेक सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह – 460 रूपया, 02 अदद मोबाइल
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त- अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह मुकदमा उपरोक्त*
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जिला
1. 23/2023 395,412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट मेहनाजपुर आजमगढ़
2. 105/2023 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट मेहनाजपुर आजमगढ़
3. 13/2023 395,412 भादवि देवगाँव आजमगढ़
4. 76/2021 379,411 भादवि देवगाँव आजमगढ़
5. 259/2024 394,342,411 भादवि देवगाँव आजमगढ़
6. 260/2024 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट देवगाँव आजमगढ़
7. 261/2024 10 गुण्डा अधिनियम देवगांव आजमगढ़
*2.अभिषेक सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह व 3. सोमप्रकाश सिंह पुत्र श्यामपलट सिंह मुकदमा उपरोक्त*
1. 259/2024 394,342,411 भादवि देवगाँव आजमगढ़
2. 260/2024 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट देवगाँव आजमगढ़
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना देवगाँव आजमगढ़
2. नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय थाना देवगाव जनपद आजमगढ
3. उ0नि0 सुल्तान सिंह चौकी प्रभारी पल्हना थाना देवगांव आजमगढ़
4. उ0नि0 लालबहादुर प्रसाद थाना देवगांव आजमगढ़
5. हे0का0 भानू यादव थाना देवगांव आजमगढ़
6. हे0का0 ओमप्रकाश सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
7. हे0का0 संजय दूबे थाना देवगांव आजमगढ़
8. हे0का0 संदीप सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
9. का0 अप्पू कुमार वर्मा थाना देवगांव आजमगढ़
10. का0 शिवम राय थाना देवगांव आजमगढ़
11. का0 ऋषभ शुक्ला थाना देवगांव आजमगढ़
12. का0 शिवम तिवारी थाना देवगांव आजमगढ़
13. नि0 नन्द कुमार तिवारी प्रभारी स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़
14. उ0नि0 रूपेश सिंह स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़
15. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़
16. हे0का0 अवनीश कुमार सिंह स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़
17. का0 अरूण कुमार पाण्डेय स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़
18. का0 सुनील कुमार प्रजापति स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़
19. उ0नि0 श्री प्रकाश शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
20. हे0का0 विनोद सरोज स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
21. हे0का0 अवधेश यादव स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
22. का0 धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
23. का0 मुकेश यादव स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
24. हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा (सर्विलांस सेल)
25. हे0का0 संजय सिंह (सर्विलांस सेल)
26. का0 दिनेश यादव (सर्विलांस सेल)

ये भी पढ़ें...