अन्तर्राज्यीय 03 शातिर चोर/बदमाश गिरफ्तार, 01 अदद. 12 बोर अवैध तमंचा व 03 कारतूस व चोरी के बोलेरो , स्विफ्ट डियाजर कार, मोटरसाइकिल व 3 लाख रूपया नकद बरामद!

वाहन चोरी के बड़े गैंग का पर्दाफाश…..

फूलपुर एक्सप्रेस

प्रयागराज। जिले के थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय 03 शातिर चोर/बदमाश गिरफ्तार कब्जा से 01 अदद. 12 बोर अवैध तमंचा व 03 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस व चोरी के 01 अदद बोलेरो वाहन, 01 अदद स्विफ्ट डियाजर व 01 अदद स्पेलण्डर मोटरसाइकिल व 3 लाख रूपया नकद बरामद, पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर के निर्देशन सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के निकट पर्यवेक्षण में फूलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 28.06.2024 को तिसौरा पावर हाउस, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज से 03 शातिर अन्तर्राज्यीय चोर बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना के अनावरण करने में सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण में पहला आरोपी एजाज पठान पुत्र स्व० सेराज निवासी नईगंज जिला जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष दूसरा मो0 शमसाद उर्फ पकन्ना पुत्र अजीमुल्ला नि० शाहगंज थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष तीसरा आरोपी असरफ अली पुत्र स्व० जमशेद आलम नि० ग्राम बगरावाजित थाना मनियारी, जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार उम्र करीब 38 वर्ष है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.05.2024 को बजरंग बहादुर सिंह पुत्र स्व० ज्वाला सिंह निवासी ग्राम उग्रसेनपुर उर्फ बीबीपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज ने वादी की बोलेरो गाड़ी अज्ञात चोरो द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में सूचना पंजीकृत किया गया तथा इसी क्रम में दि0 23.06.2024 को अपसार पुत्र मो० जलील व फैयाज अख्तर पुत्र मेराज अख्तर निवासीगण ग्राम रुदापुर मलाक हरहर फाफामऊ प्रयागराज ने दस चक्का ट्रक टाटा चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी मामले में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.06.2024 को समय 10.05 बजे प्रातः प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये बोलेरो वाहन के साथ जनपद प्रयागराज के अन्य थानों से चोरी हुए स्विफ्ट डिजायर वाहन, व स्पेलण्डर मोटरसाइकिल व ट्रक चोरी के तीन लाख रूपये नकद बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तगणों एजाज पठान पुत्र स्व० सेराज मो0 शमसाद उर्फ पकन्ना पुत्र अजीम असरफ अली पुत्र स्व० जमशेद आलम रहे, बिहार में से अभियुक्त एजाज पठान उपरोक्त के कब्जा से 01 अदद 12 बोर अवैध तमंचा व 03 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त असरफ अली उपरोक्त के कब्जा से मु0अ0सं0 185/2024 में चोरी गये ट्रक को बेचने से प्राप्त कुल 03 लाख रूपया नकद बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पुलिस के पूछताछ में बताया कि वे लोग एक साथ मिलकर ट्रक/चारपहिया वाहन की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अभियुक्तगण पहले छोटे बाहन चारपहिया दोपहिया वाहन चुराते हैं तथा चोरी किये हुए चारपहिया दोपहिया वाहन से ट्रक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं ट्रक को मुजफ्फरपुर बिहार में बेच देते हैं तथा ट्रक को बेचने के बाद चोरी किये हुए चारपहिया वाहन दोपहिया वाहन को भी मुजफ्फरपुर बिहार ले जाकर बेच देते हैं तथा पुनः इसी क्रम में छोटे वाहनों की चोरी कर बड़े वाहन की चोरी करते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्र0नि0 दीन दयाल सिंह, थाना फूलपुर कमि) प्रयागराज । 2.30नि0 श्री मंगला सिंह यादव, थाना फूलपुर, कमि(०) प्रयागराज । 3.30नि0 श्री मोनिश आलम, थाना फूलपुर, कमि० प्रयागराज ।4.30नि0 शुभम सिंह, थाना फूलपुर, कमि० प्रयागराज ।5. का0 सन्दीप यादव, थाना फूलपुर, कमि० प्रयागराज ।6. का0 विष्णुदेव यादव, थाना फूलपुर, कमि० प्रयागराज ।7. का0 अर्जुन यादव, थाना फूलपुर, कमि०) प्रयागराज ।8. का0 गजेन्द्र सिंह, थाना फूलपुर, कमि० प्रयागराज ।

9.30नि0 श्री हेमेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एस०ओ०जी० गंगानगर, कमि० प्रयागराज ।10. हे0का0 सिद्धार्थ शंकर राय एस०ओ०जी० गंगानगर, कमि० प्रयागराज ।11.हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस०ओ०जी० गंगानगर, कमि० प्रयागराज ।12.हे0का0 अनुग्रह वर्मा, एस०ओ०जी० गंगानगर, कमि० प्रयागराज ।13.हे0का0 बृजेश सिंह एस0ओ0जी0 गंगानगर, कमि) प्रयागराज ।14. का0 समीर प्रताप सिंह एस०ओ०जी० गंगानगर, कमि) प्रयागराज ।15.30नि0 श्री सुखचैन तिवारी (प्रभारी सर्विलांस सेल गंगानगर कमि० प्रयागराज)16.हे0का0 अंगद गिरी (सर्विलांस सेल गंगानगर कमि) प्रयागराज) सामिल रहे।

रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज

ये भी पढ़ें...