फूलपुर- उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी शशिचंद चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक, बकरीद पर्व को लेकर हुई समीक्षा, दिया गया दिशा निर्देश,

गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ जनों संग हुई शांति समिति की बैठक…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार की शाम कोतवाली परिसर में एसडीएम एसपी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। एसडीएम ने लोगों से शांति व सद्भावना के साथ बकरीद मनाने की अपील की। सीओ अनिल कुमार ने कहा कि कुर्बानी के बाद मलवे को गड्ढे में डाल कर उसे बंद करे। एसडीएम ने ईओ को निर्देश दिया की बकरीद के दिन सुअर का विचरण कदापि न कराए सुअर पालकों को सख्त हिदायत दे की उस दिन बाजारों में सुअर दिखाई न पड़े। बिजली बिवस्ता सुदृढ़ रखे।कोतवाल शशि कांत चौधरी ने कहा कि कोई नई परंपरा की शुरूवात कदापि न करे। प्रशासन यहां के लोगों से यही अपेक्षा करता है कि प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार को संपन्न कराने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

बकरीद का त्योहार 17 जून को है। जो करीब है। प्रेम और सौहार्द के साथ सभी त्योहारों को संपन्न कराना नागरिकों और प्रशासन दोनों का कर्तव्य है। अफवाह से सावधान रहें। असामाजिक तत्व यदि शांति भंग करने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रतिबंधित जानवर का कदापि कुर्बानी न करे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी, मोहमद आरिफ, ईओ विक्रम कुमार ,सूफियान प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव, चंद्रिका प्रताप यादव, अरविंद यादव, वीरेंद्र यादव आदि लोग थे।

रिपोर्ट…. आर हुसैन

ये भी पढ़ें...