नरेंद्र मोदी बने एनडीए संसदीय दल के नेता, मोदी 3.0 सरकार गठन को राष्ट्रपति ने दिया मोदी को न्योता, नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह

नौ जून को फिर एक बार मोदी 3.0 सरकार…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

नई दिल्ली। चार जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नई सरकार के गठन को लेकर चली आ रही सस्पेंस लगभग समाप्त हो गई, जब शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के खटक दल सरकार की गठन की कवायद में शामिल हो गए . पुराने संसद के हाल में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को आज संसदीय दल का नेता चुना गया . पूराने संसद भवन में एनडीए की बैठक चली यह बैठक सेंट्रल हॉल में हुई . नौ जून को बनने वाली नई सरकार को लेकर दिल्ली में मोदी 3.0 सरकार की तैयारियां चल रही, एनडीए के घटक दलों ने सर्वसम्मति से ध्वनि मत से नरेंद्र मोदी को अपना संसदीय दल का नेता चुना जिसका प्रस्ताव व अनुमोदन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, अमित शाह नितिन गडकरी सहित आदि ने किया, संसदीय दल चुने जाने के कार्यक्रम पुरानेे संसद के सेंट्रल हॉल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को सर माथे लगाते हुए नमन किया,

संसदीय दल का नेता चुने जाने के कार्यक्रम के दौरान सभी की निगाहें सबसे ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वह टीडीपी अध्यक्ष नेता चंद्रबाबू नायडू पर रहा, चंद्रबाबू नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक के प्रधानमंत्री की अपेक्षा मोदी भारतवर्ष को पूरे विश्व में सम्मान दिलवा रहे, साथी उन्होंने आंध्र प्रदेश में हुई जीत का श्रेय भी मोदी को दिया, उन्होंने कहा कि गठबंधन में हम साथ साथ रहेंगे और देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करेंगे, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं क्योंकि अगर अभी तक किसी नेता की सबसे ज्यादा चर्चा है इस लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद तो नीतीश कुमार ही है, हालांकि एनडीए के संसदीय दल के चुनाव के बैठक में उन्होंने नरेंद्र मोदी का पैर छूते हुए सभी को हैरत में डाल दिया जो मोदी के प्रतिनिधि इसकी आस्था को व्यक्त करता है, नीतीश कुमार ने मोदी को एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री की तरह कैसे करते हुए कहा कि अब फिर एक बार पूरे देश में विकास होगा और हम लोग साथ रहकर इस भारत विकास में सहयोग करेंगे और बिहार को सब भी मिलेगा जो अभी तक नहीं मिला, उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तंत्र करते हुए कहा कि अभी तक उन लोगों ने कुछ भी ऐसा नहीं कियाजो मोदी कर रहे हैं, साथी उन्होंने एक बार फिर से विश्वास दिलाया कि अब कोई इधर-उधर नहीं जाएगा और जो लोग इधर-उधर( इंडि गठबंधन) गए हैं उनके दुर्र -दिन आने वाले हैं 

नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया और अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा,’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है, हमें इन पर पूरा भरोसा है, जो कुछ भी बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे, नीतशि कुमार ने अपने संबोधन में कहा, ‘अगली बार जब आप आये तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है. आगे उन लोगों के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा. हम लोग पूरे तौर जो आप चाहेंगे, वैसा समर्थन देंगे. हम लोग पूरे आपके साथ है, और कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप आज ही प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले लें, जब नीतीश अपना संबोधन खत्म करने के बाद अपनी कुर्सी की ओर बढ़ ही रहे थे, तभी उनके मन में अचानक क्या हुआ कि पीएम मोदी के पैर छूने लगे, हालांकि नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया है. और पैर छूने से रोक लिया. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से उम्र में साढ़े पांच महीने छोटे हैं और उन्होंने छोटे होने का फर्ज भी पैर छूने के साथ निभाया 

वही सभा संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उन सभी का सौभाग्य है कि मोदी जैसा नेतृत्व सबको मिला है और मोदी के नेतृत्व एनडीए के साथ चिराग पासवान की पार्टी हर निर्णय में साथ रहेगी, पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद प्रमुख नेता कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, शामिल हुए, संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने एनडीए में फिर एक बार जोश भरा और कहा कि एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, उन्होंने कहा कि हम कल भी जीते थे और आज भी जीते हैं, 

कार्यक्रम समापन के बाद मोदी भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता, भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मिलने वाला उनका आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचे, वह उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुरली मनोहर जोशी से भी मिलेऔर उनका आशीर्वाद लिया, साथी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एनडीए के समस्त नेताओं ने समर्थन पत्र ले जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  को सौंपा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने, मंत्रिमंडल मंडल को शपथ लेने के साथी ही 18वीं लोकसभा सरकार के गठन को लेकर नेवता दिया, जिसमें नरेंद्र मोदी ने 9 जून का दिन सुकाया जिसमें शाम 7:00 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, 9 जून को पूर्व प्रधानमंत्रीलाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी है, और इसी के साथ फिर एक बार एनडीए बीजेपी की मोदी सरकार सत्ता में आ जाएगी, कार्यक्रम के दौरान बीच में कई बार मोदी मोदी के नारे से सेंट्रल हॉल गुंज गया 

कार्यक्रम में राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जेडीएस के कुमारस्वामी, एलजेपी(रामविलास पासवान) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, और अपना दल की अनुप्रिया पटेल, एकनाथ शिंदे, योगी आदित्यनाथ सहित आदि प्रमुख नेतागण रहे।

ये भी पढ़ें...