फूलपुर प्रयागराज में तीन मामले दर्ज़………
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। दि0 28.05.2024 को श्रीमती बदरूनिशा पत्नी स्व0 बन्ने नि0 ग्राम जाफरपुर उर्फ बाबूगंज, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज ने विपक्षी द्वारा आवेदिका की पुत्री नासरिन बानो उम्र करीब 17 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाना तथा विपक्षी के पिता द्वारा गाली गलौज करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 141/2024 धारा 363/366/504 भा0द0सं0 बनाम 1.अंकित कुमार पुत्र श्यामलाल व 2.अंकित कुमार के पिता नि0गण ग्राम जाफरपुर, फूलपुर जनपद प्रयागराज के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री चंदन सरोज को सुपुर्द की गयी । अपहृता व अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।
फूलपुर, प्रयागराज। दि0 28.05.2024 को श्रीमती चांदनी विश्वकर्मा नि0 ग्राम अमारा पो0 तिलौरा, तहसील मछली शहर, जनपद जौनपुर ने ससुरालीजन द्वारा आवेदिका से आये दिन दहेज में क्रेटा कार मांगना, न देने पर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने व आये दिन प्रताड़ित करना तथा ससुर द्वारा बुरी नजर रखने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 142/2024 धारा 498A/323/504/354 भा0द0सं0 व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.प्रदीप विश्वकर्मा(पति) पुत्र अमृतलाल विश्वकर्मा व 2.अमृत लाल विश्वकर्मा(ससुर), 3.सरिता(ननद), 4.रामजी(ननदोई), नि0गण ग्राम महजूदवा, थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 विभा सिंह को सुपुर्द की गयी ।
फूलपुर, प्रयागराज। दि0 28.05.2024 को श्री कमला प्रसाद भारतीया पुत्र स्व0 कन्हई भारतीया निवासी ग्राम बीबीपुर, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज ने विपक्षीगण द्वारा वादी के लड़के विपिन सरोज को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व मारना पीटना जिससे गम्भीर चोट आने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 143/2024 धारा 323/504 भा0द0सं0 व 3(2)(Va) SC/ST Act बनाम 1.ऋषिकेश गौड़ उर्फ बन्टी पुत्र राजमणि गौड़ नि0 ग्राम बीबीपुर, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज, 2.कुछ अन्य साथी नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत की गयी ।