ये सरकार बुलडोजर के नाम से डराती है, बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया_-अखिलेश यादव

कहा उप्र में 80 में 80 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा….

फूलपुर एक्सप्रेस 

जौनपुर। 25 तारीख को होने वाले छठे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर सदर लोकसभा के बेलापार में जनसभा को संबोधित किया। सपा समर्थ को और भारी भीड़ के उत्साह को देखते हुए अखिलेश यादव कहा कि बीजेपी की 10 साल की सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ की है। 10 सालों में जितनी भी परीक्षा हुई है। सारे के सारे पेपर लीक कराया। इन्हें मजबूरन सभी परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे बड़ी भर्ती पुलिस की हम करेंगे। एकदम सुरक्षित ढंग से युवाओं ने सारी तैयारियां करके परीक्षा देने गए। वहां सुरक्षित ढंग से परीक्षा देकर घर लौटे, तो उसके बाद पता चला कि पेपर लीक हो गया है। मजबूरन परीक्षा को रद्द करनी पड़ी।

उन्होंने दावा किया कि परीक्षा सुरक्षित ढंग से होगी। सारे दावा हवा हवाई निकले। ये सरकार बुलडोजर के नाम से डरवाती है। हम बीजेपी वालों से पूछना चाहते है कि पेपर लीक करने वालों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला।

(वाराणसी )क्योटो लोकसभा से प्रधानमंत्री भी चुनाव हार रहे

भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव अब पूर्वांचल की धरती पर आ गया है। पूर्वांचल से एक भी भाजपा का सांसद जीत कर नहीं जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि अब छठवें चरण का चुनाव होने जा रहा है। अब चुनाव पूर्वांचल की धरती पर उतर गया है। इस बार बीजेपी का एक सांसद पूर्वांचल से चुनाव जीतकर नही जा पा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर लड़ाई नहीं है। अब तो क्योटो लोकसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार रहे है।

बीजेपी पर  निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से आदमी बुलाकर करा रहे मैनजेमेंट अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी वाले दिल्ली से आदमी बुलाकर मैनेजमेंट करा रहे है। बीजेपी वाले 400 पार का नारा दे रहे है, वो नारा आप लोग जान रहे है, 400 हार है। देश की 140 करोड़ जनता इस बार के चुनाव में बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए तरसा देगी।

पूर्वांचल के तीन जिलों की पांच लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होंगे। इन सीटों पर गुरुवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन पांच सीटों में भदोही, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर और मछलीशहर की लोकसभा सीट शामिल है।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जौनपुर के मल्हानी विधानसभा के बेलापार गांव और मड़ियाहूं में स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव जौनपुर के वोटरों को साधने का काम किया।

जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के छूटे पसीने 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनसभा को लेकर मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पिछले दिनों हुई कुछ रैली में अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रही मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह चुनावी सभा ऐतिहासिक है। सपा पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा रिकार्ड मतों से जीतकर संसद में पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें...