अखिलेश यादव की रैली में भीड़ एक बार फिर हुई बेकाबू , चले कुर्सी, चप्पल ईट, पानी बोतल, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सकुशल संपन्न कराया कार्यक्रम, बीजेपी पर बरसे अखिलेश तो मीडिया, पुलिस कर्मियों की भी ली चुटकी

सपा के रैली मे समर्थकों के रेला को कंट्रोल करने मे पुलिस को छूटा पसीना……

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़।  जिले के लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव की फूलपुर, सरायमीर खरेवा मोड़ पर आयोजित चुनावी जनसभा में एक बार फिर भगदड़ मच गई हालांकि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के प्रयास के चलते बेकाबू कार्यकर्ता मंच तक पहुंचने में असफल रहे, लेकिन चुनावी भाषण के दौरान अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता व समर्थक सुरक्षा की दृष्टि से लगे बैरिकेडिंग को तोड़ प्रेस दीर्घा सहित मंच के पास पहुंचने का प्रयास करते रहे इस बीच कुर्सी ईंट, पत्थर डंडे चप्पल जूते आदि चलते रहे, जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भाजनी पड़ी, हालांकि अखिलेश यादव द्वारा बेकाबू भीड़ को समझाने के बाद जो जहां था वहीं रुक गया, इसके बाद अखिलेश यादव ने लगभग 1 घंटे तक भाषण दिया, जिस पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को को जमकर निशाने पर लिया, भारी भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह नजर आ रही भीड़ और जोश दिखती है कि परिवर्तन होने वाला है, और इस जोश को वोट की तारीख 25 तारीख तक बचा कर रखिए, सभा में उपस्थित झंडे में डंडा लगे कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इसी संटी(झंडा का पतला डंडा) से गारंटी वाले जाएंगे, नजर आ रही भीड़ ऐतिहासिक है और मैं आप लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले की 10 मे से 10 सीटें जितवाई,

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा के पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है छठवें चरण का होगा और सातवें चरण के चुनाव में जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा, और उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा का पूरा का पूरा सफाया कर देगी, उन्होंने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी सीटों पर जीत रहे हैं हमारी लड़ाई मात्र एक सीट पर है उन्होंने बनारस का नाम लिए बगैर कहा कि क्योटो में सी मात्रा हम लड़ाई में है बकिया सभी सीटों पर हम भारी बहुमत से जीत रहे, जनता भाजपा की किसी पीटी चुनावी भाषण को सुनना नहीं चाहती, उन्होंने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि आज जी जिसने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई है सबकी जान खतरे में है, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भैया हमने तो वैक्सीन नहीं लगवाई इसलिए हम सुरक्षित हैं, उन्होंने पुलिस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि खाकी वर्दी वालों को भी सरकार ने जबरिया वैक्सीन लगवाया, और अब उसे वैक्सीन के प्रमाण पत्र से दिल्ली वाले प्रधान की फोटो गायब है, और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा भी लिया गया और सुना है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का तालमेल बिगड़ कर घर मेल हो गया है अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश की इंजन आपस में लड़ जाएगी,

पेपर लीक होने के कारण 7 लाख बच्चे उत्तर प्रदेश मे परीक्षा रद्द होने की वजह से परेशान है, जिसके चलते उस परिवार से हर लोकसभा से 225000 वोट कम भारतीय जनता पार्टी का हो गया है, केवल नॉर्मल जिनकी परीक्षा रद्द हुई है एक को छोड़कर अन्य लोकसभा में सरकार बचेगी कैसे, बीजेपी लोकसभा जीतेंगी कैसे उनका वोट जब कम ही हो गया, जो खेतों में दौड़ करके फौज़ मे जाने की तैयारी करते थे अब पुलिस भारती का पेपर भी लीक हो गया, आजमगढ़ से लेकर गाजीपुर, बलिया में तैयारी कर करके सपना देखा था सीमा की रक्षा करने का मौका मिलेगा लेकिन अग्नि वीर व्यवस्था यह अग्नि वीर वाली आधी अधूरी नौकरी इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी, प्रदेश मे नौकरी भी बढ़ाएंगे प्रदेश के साथ-साथ केंद्र की नौकरी भी देने का काम नौजवान को होगा 30 लाख नौकरी जो बीजेपी ने नहीं दी वह इसलिए नहीं दी क्योंकि वह जानते थे कि अगर सरकारी नौकरी दी जाएगी तो हमारे तमाम पीडीए परिवार के नौजवान और बच्चों को भी नौकरी मिल जाएगी, यह पेपर लीक नहीं हुए हैं आपको नौकरी मिल न जाए इसलिए जानबूझकर के पेपर लीक किए हैं, इसलिए यह नौकरी खाली है वह नौकरी दिलाने का काम भी नौजवानों को होगा, आपको नौकरी दिलाने का काम हम लोग शुरू करेंगे, अग्नि वीर वाली नौकरी फौजी की 4 साल की हुई है, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम खाकी वर्दी पहनने वाले भाइयों को सावधान करने आए हैं हमारे खाकी वर्दी पहनने वाले नौजवानों के भी नौकरी को वे 3 साल की कर देंगे, साथी उन्होंने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि मीडिया के लोग पूछते हैं कि यह कैसे होगा, तो हम उनसे सवाल करते हैं कि यह बताओ क्या आपको पता था कि हवाई अड्डे बिक जाएंगे क्या आपको पता था सरकारी पीएसयू सब बिक जाएंगे, रेल बिक जाएगी, बंदरगाह, एयरपोर्ट बिक जाएगा, क्या आपको पता था कि आधी रात नोटबंदी हो जाएगी जब आपको यह नहीं पता था तो यह व्यवस्था भी हो सकता है, चुनाव यह संविधान बचाने का है आप लोग जानते होंगे, बल्कि बहुजन समाज के तमाम लोगों से कहेंगे कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का दिया हुआ संविधान और संविधान के तहत जो अधिकार मिलते हैं उसको बचाने की लड़ाई है यह संविधान हमारे लिए संजीवनी है जैसे समुद्र मंथन हुआ था उसी तरीके से इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है, जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का समय है, एक तरफ इंडिया गठबंधन के समाजवादी लोग हैं जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान बचाना चाहते हैं, दूसरे तरफ बीजेपी और महंगाई लाना चाहती है, महंगाई केवल डीजल पेट्रोल खाने के सामान तक ही नहीं बढ़ाई है, और आज मोटरसाइकिल के दाम भी बढ़ा दिए, आप ने किसान भाइयों ने बाजार से एक विस्कुट लिए होंगे पहले कितने ग्राम का था आज वह पारले बिस्कुट से सीखे होंगे जो पुराने लोग हैं पहले पारले जी का बिस्किट कितना बड़ा होता था आज छोटा हो गया पर दाम वही,याद रखना ऐ बीजेपी वाले आ गए तो आगे एक बिस्कुट वाला पैकेट मिलेगा आपको केवल महंगाई बढ़ाई है, हमारे किसान भाई जब यूरिया लेने जाते थे तो साथ में इन्हें नैनो यूरिया भी पकड़ा दिया जाता था, और अब नैनो यूरिया बनने वाले भारत छोड़कर चले गए, इस तरीके से सुनने में आया है और यह कहा कि मैं यूरिया के खेतों में डाली जाएगी हमारे किसानों की पैदावार बढ़ जाएगी पैदावार तो बड़ी नहीं हमारे किसानों की मदद हुई नहीं लेकिन नैनो यूरिया वालों ने पैसा कमाया और भारत छोड़कर के उन उद्योगपतियों जैसा भारत छोड़कर भाग गए जो आप याद होगा आपको किस मात्रा में यूरिया मिलती थी और आज किस मात्रा में यूरिया मिल रही

इसी तरह आज सरकार द्वारा गरीबों को 5 किलो राशन दिया जा रहा, इसलिए समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि आने वाले समय में सरकार बनने पर गरीबों का राशन की मात्रा बढ़ेगी और जिस तरीके से बड़े लोग बड़े शहरों में गुणवत्ता जिसकी अच्छी होती है और जो पौष्टिक पैकेट का आता है वह भी हम समाजवादी लोग अपने गरीबों को पौष्टिक आटा के साथ-साथ डाटा भी फ्री दिलाने का काम करेंगे, राशन ज्यादा इसलिए उनके घर परिवार में भरपेट भोजन हो जाए और डाटा इसलिए क्योंकि उसी से ही आपका सब कुछ चल रहा है उसके बिना हम लोग बहुत सारी चीजों की जानकारी हासिल नहीं कर सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर के अगर कोई जानकारी चाहिए तो हम उसकी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं लेकिन जब सबके हाथ में मोबाइल तो उन लोगों के साथ इस सरकार में बहुत भेदभाव किया है, मुर्ख बनाने का काम भी किया है लेकिन जितने भी अच्छे काम से सब भारतीय जनता पार्टी ने खराब कर दिया सबसे ज्यादा गरीबों के लिए आंदोलन चलाने का काम हुआ था बल्कि गरीबों का इलाज अच्छा हो जाए मेडिकल कॉलेज में भी जो सुविधा जो मदद होनी चाहिए वह नहीं दे पा रही है सरकारी अस्पतालों के अलावा दूसरे प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है जिसकी वजह से हमारे गरीब के ऊपर और सरकारी सेवाओं को बेहतर करना है, समाजवादियों ने समाजवादी पेंशन देना शुरू किया था 3000 से 6000 करने का काम किया था, लेकिन बीजेपी ने जो अच्छे काम किए समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन से नक़ल करके किया है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में 4 जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अपनी माता बहनों के अकाउंट में ₹100000 भिजवाने का काम होगा इनकी सम्मान का जीवन जी सके इसलिए ₹100000 की मदद करने का काम भी सरकार की मदद से होगा और अपने मीडिया के साथियों से यह कहना चाहूंगा कि हमारा मीडिया मंडल भी बदल जाएगा, खुशियों के दिन आएंगे मीडिया के लिए 4 जून आजादी का दिन है इसलिए इस समय हमारी मदद करो, हमारी बहुत अच्छे वोट आजमगढ़ मे अपना रिकॉर्ड तोड़ेगा,

आजमगढ़ से समाजवादियों का बहुत गहरा रिश्ता है जैसे आपने जैसे आप ने हमें कभी नहीं छोड़ा वैसे भी हम आपको कभी छोड़ नहीं सकते कभी भी कोई विकास या बड़ी योजना कभी लाने का काम हुआ होगा तो हम समाजवादियों ने सबसे पहले आजमगढ़ को देने का काम किया और इधर जब गठबंधन बन जाए एक ऐसी ताकत बन जाए जो बीजेपी का मुकाबला यह जो गठबंधन बना है यह खुशहाली वाला गठबंधन है तरक्की को आगे ले जाने वाला गठबंधन है लेकिन बीजेपी एनडीए वाले आज भी नकारात्मक राजनीति करके धोखा दे रहे, वे अब एक दूसरे को धोखा दे रहे इसलिए यह मौका हम लोगों को मिला है, जहां पर हर जगह से बीजेपी का सफाया होता जा रहा है तो बताओ कैसे सरकार बनेगी और इन्होंने हमारे आपके साथ बहुत अन्याय किया है जितनी भी अच्छी योजनाएं थी सब बंद कर दी या उनकी नकल कर दी कइयों का नाम बदल दिया बताओ समाजवादी लोग थे इतना बड़ा लैपटॉप देते थे आज भी एक छोटा सा मोबाइल देते हैं जो सही चलता भी नहीं, हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को 100 नंबर दिया इन्होंने 112 कर दिया कम नंबर बढ़ा देख बड़े भाइयों को लगा के नंबर बड़ा होने लगा तो हमें भी अपना रेट बढ़ा लेना चाहिए, बेईमानी वाली इलेक्टरल बॉन्ड की बात तो आपको समझ में आ गई होगी कितना बड़ा घोटाला हुआ, और बताओ कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले जब बुखार होता था तब 500 एम जी की गोली खाकर के बुखार ठीक हो जाता था और आजकल कितने एम जी में हो रहा है, आप ही बताइए कैसी सरकार चल रही है और साइकिल वालों की मदद करिए और हमारे सामने साथी है यहां पर 69000 वाले होंगे शिक्षक भर्ती वाले होंगे शिक्षामित्र होंगे सहायक होंगे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका समाधान हमें करना है आप लोग मौका देंगे तो समाधान करेंगे और हमारे जो ग्रामीण क्षेत्र में लोग हैं जो सहायक अध्यापक से लेकर अन्य है उनकी भी मदद करेंगे भारतीय जनता पार्टी जो झूठे की पार्टी है दुनिया के नहीं सब ब्रह्मांड के सबसे झूठा पार्टी है तो भारतीय जनता पार्टी है, संग्राम जी भजन श्याम बहादुर जी शकील अहमद साहब उनका भी धन्यवाद देता हूं आज कुछ लोग बहुजन समाज पार्टी छोड़कर के समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं यह भारतीय जनता पार्टी से बहुजन समाज पार्टी अंदर-अंदर हाथ मिलाए हुए हैं, लोक सभा के चुनाव में संविधान बचाने के लिए शिवम जी वसीम अहमद साहब आम आदमी पार्टी के नेता उपाध्याय जी और बहुत सारे हमारे समाजवादी नेता जिनके में नाम नहीं ले पा रहा हूं मैं सभी नेताओं का धन्यवाद देता हूं और यह अपने समाजवादी साथी जितने सभा में आए हैं उनका भी धन्यवाद देता हूं आजकल हमारी आपकी सभा में बहुत ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, अच्छे से कार्यक्रम नहीं हो रहा है।

कार्यक्रम में भीड़ के बेकाबू होने से फैली अव्यवस्था और समर्थको द्वारा चलाए जा रहे जूता, चप्पल, कुर्सी, पथ्थर के बीच सुरक्षा मे लगे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मसक्क्त से नियंत्रित किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, बलराम यादव, आलम बदी, संग्राम यादव, बेचई सरोज़, श्याम बहादुर सिँह यादव, आदिल शेख, गुड्डू, कमलेश, सिकंदर यादव, सिवम रजनीकांत यादव, रौशनी यादव सहित आदि लोग थे।

उप्र पुलिस ने कहा….उक्त कार्यक्रम में कुछ व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था, जिनको हल्का बल प्रयोग कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया गया।

 

ये भी पढ़ें...