न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकंडरी स्कूल वर्कसॉप, सेमिनार का आयोजन, साथ ही हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

शिक्षा और सफलता पर वक्ताओं का व्याख्यान…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। क़स्बा स्थित न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को, विद्यालय के छात्र छात्राओं संग अभिवाहकों की उपस्थित में शिक्षा और भविष्य की तयारियों को लेकर वर्कसॉप, सेमिनार का आयोजन किया गया, साथ ही हाई स्कूल शिक्षा, इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा वह उनके अभिवाहकों को भी सम्मानित किया गया, आयोजित वर्कसॉप के माध्यम से अपने सपने, सफलता मंजिल तक कैसे पहुंचे विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार वर्कसॉप मैं शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के बीच सीधा संवाद भी हुआ,

आयोजन में मुख्य अतिथि वेनहर इंटर नेशनल स्कूल उन्नाव की प्रिंसिपल हुमा वसीम ने कहा कि समाज और देश की सारी समस्याओं का एक ही समाधान है वह है शिक्षा। एक बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाना अभिभावकों के साथ ही विद्यालयों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षा एक ऐसी चीज है जिससे अपने सोच को बदल सकते है। उन्होंने न्यू कैंब्रिज स्कूल के प्रशासन और पठन पाठन के कार्यों की काफी प्रशंसा किया। लखनऊ से आए प्रशिक्षक सुभम चौहान ने भी सेमिनार को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि सफलता के कई मायने हो सकते हैं लेकिन शिक्षा एक आवश्यकता है अच्छे समाज के निर्माण के लिए, इस दौरान छात्र छात्रा ओ और उन्नाव से आई प्रिंसिपल हुमा वसीम के बीच आगे कक्षाओं में किस तरह का विषय लेकर पठन पाठन किया जाय वार्ता भी हुई।

कार्यक्रम के दौरान इसी स्कूल के बच्चे निखिल बरनवाल, रोशन कुमार गुप्ता जेई मेंस में बेहतर रैंक आने पर सम्मानित किया गया।

इस क्रम में क्लास दस और बारवी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र सागर बरनवाल, कृष्णमुरारी, राजदीप, रामा जयसवाल, आकांक्षा बरनवाल, स्वाति गुप्ता, आरती बरनवाल, अनिल बरनवाल, अनुराग बरनवाल, सत्यांश अग्रहरी आदि छात्र को स्कूल के प्रबंधक नय्यर आजम खान, डायरेक्टर मोहम्मद राजिक, मोहम्मद सादिक चिक्तसाधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर मनोज यादव ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिसिपल रियाज अहमद ने किया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!