16 मई को आजमगढ़ में चुनावी सभा में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सपा के गढ़ में बीजेपी की मतदाताओं को साधने की तैयारी, अलर्ट मोड में पुलिस, प्रशासन

पीएम के चुनावी रैली को लेकर अलर्ट……

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। जिले में 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इस दौरान वह लालगंज सुरक्षित सीट के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित गंधुवई में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मुद्रा में होकर सुरक्षा, प्रोटोकॉल आदि को लेकर कार्य कर रहा वहीं इसी के साथ ही पार्टी नेता, कार्यकर्ता भी जनसभा चुनावी रैली को सफल बनाने हेतु जी-जान से जुट गए हैं। सपा की रैली से पहले पीएम की जनसभा की तारीख का एलान होने से विपक्ष, इंडिया (गठबंधन) में स्थानीय स्तर पर खलबली मच गई, जब की इंडिया (गठबंधन) के सभी बड़े नेताओं की आजमगढ़ में रैली की बात समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा कही जा रही जिसमें, राहुल गाँधी, ममता बनर्ज़ी, अखिलेश यादव, खड़गे, इस्टालीन सहित आदि नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही फिलहाल इस विपक्ष की रैली की तारीख अभी साफ ना होने से समर्थक मायूस नज़र आ रहे, जबकि पीएम मोदी 16 मई की चुनावी जनसभा के जरिए आस पास के कई लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे पीएम

सभा स्थल का निरिक्षण करते पुलिस अधिकारी 

16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद स्थित गंधुवई गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार की देर रात फिक्स हुआ। लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर, मऊ घोसी और जौनपुर की सीमा से जुड़ती है। यह जनसभा भले ही आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनसभा के जरिए कई लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे। कार्यक्रम निर्धारित होते ही जिला प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी जनसभा की तैयारियों में जुट गए हैं, रविवार को आजमगढ़ ज़िले के आला अधिकारीयों ने पीएम के जनसभा आयोजन स्थल निरीक्षण भी किया और सम्बंधित अधिकारीयों, सुरक्षा अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें...