सामान्य निर्वाचन लोक सभा आजमगढ़, लालगंज….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़ 11 मई- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पी0 शंकर एवं विजय चन्द्रकान्त राठौर, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज व मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना के समक्ष आज कलेक्ट्रेट सभागार में ईवीएम एवं वीवीपैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ के समस्त प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट प्रथम रेण्डमाइजेशन के उपरान्त भारतीय खाद्य निगम बेलइसा, आजमगढ के चिन्हित गोदामों में भेजी जा चुकी है। 69-आजमगढ़ में प्रयोग होने वाले मतपत्र राजकीय मुद्रणालय, रामनगर, वाराणसी में मुद्रित हो रहे है। जो दिनांक-12 मई 2024 को प्राप्त कर जनपद मुख्यालय जाना सम्भावित है। उन्होने बताया कि 12 मई 2024 को मतपत्र प्राप्त होने की दशा में दिनांक-13 मई 2024 से ईवीएम के बैलेट यूनिट पर मतपत्र लगाकर मतदान हेतु तैयार किया जायेगा। दिनांक-14 मई 2024 को बी०ई०एल० के इंजिनियर्स आने की स्थिति में सी०यू० एवं वी०वी०पैट पर सिम्बल लोडिंग का कार्य तथा तत्पश्चात् प्रत्येक ई०वी०एम० का मॉक पोल किया जायेगा। यह कार्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की सम्पूर्ण ईवीएम में पूर्ण होने तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ के समस्त प्रत्याशियों से कहा कि ईवीएम की कमिशनिंग के अवसर पर भारतीय खाद्य निगम बेलइसा, आजमगढ़ के विधान सभावार चिन्हित गोदाम में आप स्वयं उपस्थित रहें अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। उन्होने कहा कि ईवीएम की कमिशनिंग में उपस्थित रहने वाले प्रतिनिधि को परिचय-पत्र अनिवार्य होगा। इसलिए ईवीएम की कमिशनिंग में उपस्थित रहने वाले अपने प्रतिनिधि का नाम, पता, मो०नं० एवं टिकट साइज की फोटो आज सायं तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे ईवीएम की कमिशनिंग का कार्य देखने में कोई असुविधा न हों।
लोकसभा 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ में 3801 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। जिसके लिए 4748 के सापेक्ष शत प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट उपलब्ध हैं तथा 5090 के सापेक्ष शत प्रतिशत वीवीपैट उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट विनय कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानचन्द गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, डीआईओ एनआईसी चन्दन यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं लोक सभा 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ के समस्त प्रत्याशी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।