रेसुब, अपराध आसूचना शाखा/फील्ड/मुख्यालय/गोरखपुर, आजमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे टिकट आरक्षण दलालों के विरुद्ध गोपनीय निगरानी के दौरान आजमगढ़ रेलवे स्टेशन टिकट आरक्षण केंद्र से एक व्यक्ति गिरफ्तार

रेसुब को मिली कामयाबी……

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। शनिवार दिनांक 20.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक रेसुब आज़मगढ़ साथ स्टाफ व निरीक्षक दुर्गेश कुमार ,उप निरीक्षक अबु फरहान गफ़्फ़ार , कांस्टेबल राघवेन्द्र साहनी व कांस्टेबल बिमलेश कुमार यादव सभी अपराध आसूचना शाखा/फील्ड/मुख्यालय/गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे टिकट आरक्षण दलालों के विरुद्ध गोपनीय निगरानी के दौरान आजमगढ़ रेलवे स्टेशन टिकट आरक्षण केंद्र से एक व्यक्ति मो.आमिर उर्फ सोना पुत्र स्व.जाने आलम निवासी-जाफरपुर , थाना सिधारी जिला आज़मगढ़, उम्र 22 वर्ष को रेलवे आरक्षित तत्काल काउंटर टिकटों की दलाली करने के जुर्म समय 11:40 बजे गिरफ्तार किया गया l

आपराध का तरीका :- टिकट आरक्षण केंद्र से तत्काल टिकट बनवा कर ग्राहकों को 600 से 700 रु. प्रति व्यक्ति अधिक लाभ लेकर बेचना |

बरामद टिकट का विवरण :- 02 अदद यात्रा शेष स्लीपर तत्काल रेल आरक्षित कांउटर टिकट कीमत 5580.00 रु० तथा 02 अदद सादा आरक्षण मांग पत्र

आपराध का पंजीकरण :- मु०अ०स० 43/2024 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम मो.आमिर उर्फ सोना दिनांक 20.04.2024 रेसुब पोस्ट आज़मगढ़ पर पंजीकृत किया गया । मामले की जाँच स०उ०नि० लोकनाथ गुप्ता द्वारा की जाएगी |

रिपोर्ट…विनोद शर्मा 

ये भी पढ़ें...